किसानों से धान की फसल नहीं बोने की सीएम ने की अपील
मुख्यमंत्री मनोहर लाल बुधवार को किसानों से एक बार फिर धान नहीं बोने की अपील की. सीएम ने कहा कि इससे वॉटर लेबल में बढ़ोतरी होगी. सीएम ने धान के अलावा कई फसलों के विकल्प भी किसानों को गिनवाए.
किसानों से सीएम के पानी वाले अपील पर राजनीति तेज
मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा किसानों कम पानी वाले फसलों की बुआई की अपील पर राजनीति शुरू हो गई. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसे सरकार का तालिबानी फैसला करार दिया है.
हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों में इजाफा
हरियाणा में लगातार कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है. आज हरियाणा से 7 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल मरीजों की संख्या 555 पहुंच गई है. वहीं कुल एक्टिव केस 289 हो गए हैं.
अंबाला: नांदेड़ साहिब से लौटे 4 श्रद्धालु पाए गए कोरोना संक्रमित
जिला में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं नांदेड़ साहिब से लौटे 4 श्रद्धालु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी सूचना मिलने के बाद सरकार और प्रशासन में हडकंप मच गया. .
पूरे प्रदेश में खुले शराब के ठेके
लॉक डाउन 3.0 में अन्य राज्यों की तर्ज पर हरियाणा सरकार ने भी 6 मई से ठेके खोलने के निर्देश दिए. बुधवार को सुबह ठेके खुलते ही मदिरा सेवन करने वाले लोगों में मानों खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. प्रदेश में लोग सुबह से ही शराब खरीदने के लिए लाइनों में लग गए.
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशासन सतर्क
ग्रीन जोन जिला रेवाड़ी में ठेकों के बाहर सेनीटाइजर, मास्क के इंतजाम किए गए. साथ ही बेरिकेड्स भी लगाए गए . तमाम ठेकों पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहे और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते नजर आए.
रोहतक ठेकों से भीड़ रही नदारद
रोहतक में भी शराब के ठेके खोले गए लेकिन भीड़ नदारद रही. इस बीच एक शराब ठेकेदार ने कहा कि लोगों तक लॉकडाउन में भी शराब की डिलीवरी होती रही. इस लोग नहीं पहुंच रहे हैं.
ठेकों पर नहीं लगी भीड़ तो आबकारी अधिकारी ने दिया बेतुका बयान
ठेकों पर भीड़ नदारद रहने पर आबकारी अधिकारी ने बेतुका बयान दिया.रोहतक में आबकारी अधिकारी ने कहा कि दिल्ली की तरह हरियाणा में शराब के ठेकों पर भीड़ न लगने का कारण स्कूल, कॉलेज के स्टूडेंट और मजदूरों का न होना है.
फरीदाबाद में ठेकों पर बैरिगेडस लगाए गए
फरीदाबाद में पुलिस की मौजूदगी में शराब के ठेके खोले गए. शराब के ठेकों के सामने बैरिकेड लगाए गए हैं और लोगों के हाथ सैनिटाइज किए जाने के बाद शराब दी जा रही है.
सोनीपत शराब घोटाले में बन सकती है एसआईटी, DIG लेवल के अधिकारी होंगे शामिल
सोनीपत जिले में जब्त गई अवैध शराब घोटाले में अब जल्द एसआईटी गठित की जा सकती है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जांच के आदेश दे दिए हैं.एसआईटी में एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी एडीजीपी स्तर के अधिकारी और आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को शामिल किया जा सकता है.