1.बीरभूम हिंसा : बीजेपी ने की CBI जांच की मांग, रामपुरहाट जाएंगी ममता
बीरभूम हिंसा के बाद पश्चिम बंगाल में सियासत गरमा गई है. बुधवार को बीरभूम के रामपुरहाट पहुंचे बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. वहीं ममता बनर्जी ने भी बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह बंगाल है, यूपी नहीं. इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी. वह गुरुवार को बीरभूम जाएंगी. उधर, कलकत्ता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार से गुरुवार दोपहर 2 बजे तक घटना से जुड़ी रिपोर्ट तलब की है.
2. केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह महात्मा गांधी नरेगा के अंतर्गत परियोजना उन्नति के 75 प्रशिक्षित उम्मीदवारों को सम्मानित करेंगे.
3. एनएफएआई मशहूर गायिका लता मंगेशकर की स्मृति में विशेष कार्यक्रमों की मेज़बानी करेगा.
4. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री विश्व टीबी दिवस के अवसर पर स्टेप-अप टू एंड टीबी – वर्ल्ड टीबी डे शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP