1. 12 साल से ऊपर के बच्चों का टीकाकरण आज से
15 साल से कम उम्र के बच्चों को 16 मार्च से कोरोना टीका लगाया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार यानी की आज से शुरू होने वाले कोविड-19 टीकाकरण के लिए 13 वर्ष की आयु के 12,143 लड़के और 11,327 लड़कियों की पहचान की गई है.
2. हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का 8वां दिन
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र जारी है. मंगलवार को बजट सत्र के दौरान रजिस्ट्री मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद सीएम ने मामले में जांच की बात कही. वहीं विपक्ष के आरोपों के बाद बजट सत्र को बुधवार सुबह 10 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. बजट सत्र में आज भी बजट पर चर्चा की जानी है.
3. पंजाब में आप के भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे
पंजाब में भारी बहुमत से जीतने वाली आम आदमी पार्टी के भगवंत मान आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP