1. आज देहरादून में चुनावी हुंकार भरेंगे राहुल गांधी
2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी 16 दिसंबर को देहरादून में रैली करने जा रहे हैं. वहीं, अपने देहरादून दौरे पर राहुल गांधी प्रियदर्शिनी शौर्य सम्मान के तहत पूर्व सैनिकों को सम्मानित करेंगे.
2. आज से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, अगले सोलह दिनों में 10 दिन रहेगी छुट्टी
अगले चार दिन बैंक की छुट्टी रहेगी इसलिये बैंक संबंधी काम निपटाने में आपको परेशानी हो सकती है. लेकिन अगर दिसंबर महीने में आप बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखिये क्योंकि दिसंबर के बचे हुए 16 दिनों में से 10 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं. देशभर में कहां-कहां, कब-कब होगी छुट्टी ?
3. विजय दिवस : जब सिर्फ 13 दिन में पाकिस्तान ने भारत के आगे टेक दिए घुटने
आज विजय दिवस है. 13 दिसंबर 1971 के उस दिन को आज 50 साल बीत चुके हैं जब भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया था. पाकिस्तान को ऐसी मुंह की खानी पड़ी कि पश्चिमी पाकिस्तान बांग्लादेश बन गया और 90 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी जवानों ने आत्मसमर्पण भी कर दिया.
4.राष्ट्रपति कोविंद का बांग्लादेश दौरा 16 दिसंबर को, विजय दिवस समारोह में होंगे शामिल
छह दिसंबर को मैत्री दिवस और 16 दिसंबर को बांग्लादेश के विजय दिवस के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश मिलकर काम कर रहे हैं. देशों के बीच उच्च स्तरीय दौरे हो रहे हैं. इसमें बताया गया कि विजय दिवस समारोहों के अलावा राष्ट्रपति कोविंद अन्य अहम कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app