1. आंध्र प्रदेश में ट्रेन की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश में सोमवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां के श्रीकाकुलम में 5 लोगों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, ये हादसा जी सिगदम क्षेत्र के बटुवा में हुआ. मरने वाले यात्री गुवाहाटी जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस के थे और तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन रुकने पर दूसरे रेलवे ट्रैक पर उतर गए थे. तभी दूसरी ओर से कोणार्क एक्सप्रेस ट्रैक पर आ गई.
2. गृह मंत्रालय ने पुलवामा, पठानकोट हमलों के आरोपियों को आतंकवादी घोषित किया
केंद्र सरकार ने फरवरी 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शामिल पाकिस्तानी नागरिक मोहिउद्दीन औरंगजेब आलमगीर को सोमवार को आतंकवादी घोषित किया है.
3. चिंतिन शिविर की बैठक से पहले कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की बुलाई बैठक
कांग्रेस पार्टी की मंगलवार को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इसमें पार्टी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों को बुलाया गया है. पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद पार्टी चिंतन शिविर के जरिए इसकी समीक्षा करेगी. इस शिविर की बैठक से पहले पार्टी कई सारे मुद्दों पर विचार विमर्श करेगी. इसमें सदस्यता अभियान भी एक मुद्दा है
4. स्मृति ईरानी मंगलवार को मुंबई में 6 प्रदेशों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगी
महिला और बाल विकास मंत्रालय ने देश के प्रत्येक क्षेत्र में राज्य सरकारों और हितधारकों के साथ क्षेत्रीय परामर्श की एक श्रृंखला शुरू की है. मुंबई में क्षेत्रीय बैठक श्रृंखला की चौथी कड़ी है. यह मंगलवार को होनी है. इससे पहले इस तरह की पहली बैठक 2 अप्रैल को चंडीगढ़ में, 4 अप्रैल को बेंगलुरु में और 10 अप्रैल को गुवाहाटी में हुई थी.
5. बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र में 12 अप्रैल को होंगे उपचुनाव
चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि चार राज्यों (पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र) में 12 अप्रैल को उपचुनाव कराए जाएंगे. आयोग ने यह भी कहा की सभी मतदान केंद्रों में ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP