हरियाणा की बड़ी खबरें-
चंडीगढ़ः चुनाव से पहले AAP ने 13 नामों पर लगाई मुहर, जल्द होगी घोषणा
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 13 प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए हैं. हालांकि अभी तक इन नामों की औपचारिक घोषणा नहीं हुई लेकिन अगले 5 दिन में इन प्रत्याशियों की पहली लिस्ट आप जारी कर सकती है.
भिवानीः जन आशीर्वाद यात्रा में लोहारू की जनता से CM के चुनावी वादे
मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा लोहारू विधानसभा दौरे पर थी. इस दौरान सीएम ने जनता से वादा किया कि अगले पांच साल में हर घर की रसोई तक स्वच्छ पेयचल पहुंचाया जाएगा. वहीं 48 घंटे में गैस कनेक्सन दिया जाएगा.
रोहतकः 'ये जन आशीर्वाद नहीं जन श्राप यात्रा है'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा को आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने जन श्राप यात्रा करार दिया है. रोहतक में प्रेस वार्ता के दौरान जयहिंद ने कहा कि ये किस तरह का आशीर्वाद है, जब उनकी यात्रा में लोग आत्मदाह कर रहे हैं.
दिल्लीः चौटाला परिवार को एक करने में जुटी खाप पंचायत
चौटाला परिवार को एकजुट करने के लिए खाप पंचायतें सामने आई हैं. खाप पंचायत के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद अभय चौटाला ने कहा कि खाप और समाज का हर फैसला मुझे मंजूर है. वही दुष्यंत ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से मना किया है.
फरीदाबादः पांच दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर जोरों पर तैयारियां
फरीदाबाद में होने वाले पांच दिवसीय गणेश उत्सव को लेकर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान विपुल गोयल ने बताया कि गणेश उत्सव में एक तरफ जहां फिल्मी हस्तियां शिरकत करेंगी तो वहीं राजनीतिक नेता भी शामिल होंगे.
भिवानीः पूर्व सैनिक का हत्यारा गिरफ्तार, 5 दिन की रिमांड पर
भिवानी पुलिस ने 6 दिन बाद पूर्व सैनिक चंद्रपाल की हत्या के मुख्य आरोपी शमशेर उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को अदालत में पेश कर आगे की पुछताछ के लिए चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
अंबालाः 30 हजार रिश्वत के साथ सुपरवाइजर रंगेहाथों गिरफ्तार
अंबाला के सिविल अस्पताल में स्टेट विजिलेंस ने छापेमारी के दौरान आउटसोर्सिंग पर लगे सुपरवाइजर को तीस हजार रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है. आरोपी और उसके साथी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसों की ठगी करते थे.
फतेहाबाद: पुलिस की गिरफ्त में 'नशे का सौदागर'
चेकिंग अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस ने नशे की भारी खेप पकड़ी है. पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से 46 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई है.
पानीपतः जेसीबी ड्राइवर ने 1 साल के बच्चे पर चढ़ाई जेसीबी, दर्दनाक मौत
रविवार दोपहर पानीपत के हाली झील में कंस्ट्रक्शन साइट पर नशे में धुत जेसीबी ड्राइवर ने एक साल के बच्चे पर जेसीबी चढ़ा दी. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
फरीदाबाद: मंडी विक्रेताओं ने अफसरों पर लगाए भ्रष्टाचारी के आरोप
डबुआ सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं ने अधिकारियों पर सरकार को बदनाम करने के आरोप लगाए हैं. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि सरकार गरीबों के हित के लिए कार्य कर रही है, लेकिन अधिकारी उसको पलीता लगा रहे हैं.