हरियाणा की बड़ी खबरें-
कुरुक्षेत्रः आज जन्माष्टमी का पर्व, मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
आज पूरे देश के साथ-साथ प्रदेश में भी जन्माष्टमी के पर्व की धूम मची है. इस बार जन्माष्टमी 23 और 24 अगस्त को मनाई जा रही है. कुरुक्षेत्र में मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है.
दिल्लीः INX मीडिया केस, 26 अगस्त तक हिरासत में पी चिदंबरम
राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईएनएक्स मीडिया डील मामले में पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. बता दें कि बुधवार की रात उन्हें गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया.
पानीपतः 5वें दिन जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची पानीपत
हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कालका से शुरू हुई सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा पांचवें दिन पानीपत पहुंची. विधानसभाओं का दौरा करते हुए मुख्यमंत्री बीती रात पानीपत में ही रात्रि ठहराव के लिए रुके.
पानीपतः पानीपत के बाद सोनीपत के लिए रवाना होंगे CM
पानीपत में विधानसभा दौरे के दौरान कई परियोजनाओं का शिलान्यास करके मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा आज सोनीपत में प्रवेश करेगी. जन आशीर्वाद यात्रा सुबह साढे़ 11 बजे पानीपत से सोनीपत के चिड़ाना गांव के लिए रवाना होगी.
कुरुक्षेत्रः नायब सैनी का दावा, बीजेपी बनी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी
बीजेपी की सदस्यता अभियान के तहत गुहला पहुंचे कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी ने कहा कि बीजेपी देश ही नहीं बल्कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. नायब सैनी ने बताया कि बीजेपी के लगभग 11 करोड़ सदस्य हैं.
फरीदाबादः चुनावी यात्राओं में 'नेताजी' व्यस्त, बाढ़ से जनता पस्त
बाढ़ के खतरे के चलते यमुना किनारे बसे दर्जनों गांव को खाली करवाया गया है. घरों से निकालकर लोगों को आसपास बनाए गए राहत शिविरों में शिफट किया जा रहा है, जहां उन्हें ना तो पानी मिल रहा है और ना ही खाना.
झज्जरः बड़ा सड़क हादसा, 1 की मौत दर्जनों घायल
झज्जर के निलोठी गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस दौरान दो गाड़ियों के बीच हुई टक्कर में 1 व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. हादसा सुबह बहादुरगढ़-खरखोदा मार्ग पर हुआ.
यमुनानगर: गर्भवती महिला से गैंगरेप, 5 लोगों पर मामला दर्ज
यमुनानगर में छोटे भाई को अच्छे संस्थान में दाखिला दिलवाने के नाम पर एक गर्भवती महिला के साथ गैंगरेप किया गया. फिलहाल पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
चंडीगढ़ः आज लगेंगी पेंशन अदालतें, समस्याओं का होगा निपटारा
हरियाणा के हर जिले में आज 11 से 1 बजे तक पेंशन अदालतें लगेंगी. जिसमें पेंशनभोगियों की पेंशन से जुड़ी समस्याओं पर सुनवाई होगी. वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ये अदालतें आयोजित की जाएगी.
पंचकूलाः HCS अधिकारी बनने पर लगी रोक के हटने के बाद आज होंगे इंटरव्यू
नायब तहसीलदार से HCS अधिकारी बनने पर लगी रोक को चंडीगढ़ हाईकोर्ट की ओर से हटाने के बाद आज प्रत्याशियों के इंटरव्यू लिये जाएंगे. इंटरव्यू पंचकूला में स्थित हरियाणा लोक सेवा आयोग के मुख्यालय में लिए जाएंगे.