चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में बुधवार को भारत ने जहां दो पदक जीते तो वहीं सेमीफाइनल में हॉकी टीम की हार ने थोड़ा निराश किया. कुल मिलाकर बुधवार का दिन भारत के लिए मिला जुला रहा. वहीं हरियाणा के खिलाड़ियों की बात करें तो बुधवार को हरियाणा के पहलवान रवि दहिया ने फाइनल में पहुंचकर अपना सिल्वर मेडल पक्का किया तो जैवलीन थ्रो में नीरज जोपड़ा ने तालिका में शीर्ष पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में गुरुवार को भी भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीद है, खासकर की हरियाणा के खिलाड़ियों से. पहलवान रवि दहिया जहां गोल्ड मेडल के लिए फाइनल खेलने उतरेंगे तो वहीं पहलवान दीपक पुनिया भी कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेंगे. इसका अलावा हरियाणा के दो पुरुष हॉकी खिलाड़ियों पर भी नजर रहेगी जब पुरुष हॉकी टीम भी कांस्य पदक के लिए लड़ेगी.
ये है 5 अगस्त का हरियाणा के खिलाड़ियों का शेड्यूल-
हॉकी सुबह 07:00 बजे- भारत बनाम जर्मनी, पुरुषों का कांस्य पदक मैच (हरियाणा के दो खिलाड़ी सुमित और सुरेंद्र कुमार भारतीय टीम का हिस्सा हैं)
कुश्ती सुबह 07:30 बजे- महिला फ्रीस्टाइल 57 किग्रा रेपेचेज, अंशु मलिक बनाम वेलेरिया कोब्लोवा
कुश्ती सुबह 08:00 बजे- महिलाओं की फ्रीस्टाइल 53 किग्रा राउंड ऑफ-16, में विनेश फोगट बनाम सोफिया मैटसन
कुश्ती दोपहर 2:45 बजे- पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किग्रा स्वर्ण पदक मैच, रवि कुमार दहिया बनाम ज़ौर उगुवे
कुश्ती दोपहर 2:45 बजे- पुरुषों की फ्रीस्टाइल 86 किग्रा कांस्य पदक मैच, दीपक पुनिया बनाम रेपेचेज के विजेता
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics Day 14: 5 अगस्त का शेड्यूल, पदक जीतने का सुनहरा मौका