चंडीगढ़: विकास कृष्ण को टोक्यो ओलंपिक-2021 (Tokyo Olympic-2021) में निराशा हाथ लगी. उन्हें राउंड ऑफ-32 के मैच में जापान के बॉक्सर सेवोनरेट्स क्विंसी मेन्सा ओकाजावा (Sewonrets Quincy Mensah okazawa) ने मात दी है. जापान के मुक्केबाज ने 5-0 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की है. इसी के साथ विकास टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं.
बता दें कि, विकास कृष्ण हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं. विकास नौ सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजों के दल में सबसे अनुभवी भारतीय मुक्केबाजों में से एक हैं. वेल्टरवेट (69 किग्रा) वर्ग के मुक्केबाज विकास कृष्ण (29) एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों में कई स्वर्ण पदक विजेता हैं. यह उनका तीसरा ओलंपिक है. विकास को 69 किग्रा मुक्केबाज के रूप में उनके परिवर्तन के चलते हाल ही में विश्व मंच पर उन्हें सफलता मिली.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020: हरियाणा के सुमित नागल ने डेनिस इस्तोमिन को हराते ही तोड़ दिया 25 साल पुराना रिकॉर्ड
टोक्यो ओलंपिक में पदक के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक थे, लेकिन इस साल भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. इससे पहले साल ओलंपिक 2012 लंदन में एक कड़े मुकाबले के बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी, जहां हारने के बाद वो ओलंपिक से बाहर हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Video - Tokyo Olympics 2020, Day 2: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, भारत ने जीता टोक्यो में पहला सिल्वर