चंडीगढ़: हरियाणा के मुक्केबाज मनीष कौशिक (Manish Kaushik) को टोक्यो ओलंपिक-2021 (Tokyo Olympic-2021) में निराशा हाथ लगी. उन्हें राउंड ऑफ-32 के मैच में ब्रिटेन के बॉक्सर ल्यूक मैकोरमैक (Luke McCormack) ने मात दी है. ब्रिटेन के मुक्केबाज ने 4-1 के स्कोर के साथ जीत दर्ज की है. इसी के साथ मनीष टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गए हैं.
मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर हरियाणा के भिवानी जिले के अर्जुन अवॉर्डी मुक्केबाज मनीष कौशिक 63 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व किया. मनीष ने साल 2008 में मुक्केबाजी का सफर शुरू करते हुए 32 किलोग्राम भार वर्ग में एक बच्चे के रूप में पहला मेडल जीता था. इन दिनों मनीष भारतीय सेना की तरफ से खेलते हैं.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 3: मैरी कॉम ने एक तरफा मुकाबले में जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में बनाई जगह
साल 2015 में मनीष भारतीय सेना में नायब सूबेदार के पद पर तैनात हुए थे. मनीष ने अब तक के 30 से अधिक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में मेडल प्राप्त किए हैं. मनीष टोक्यो ओलंपिक में पदक के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक थे, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी.
ये भी पढ़ें- Video - Tokyo Olympics 2020, Day 2: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, भारत ने जीता टोक्यो में पहला सिल्वर