चंडीगढ़: टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के खाते में अब दो मेडल हो गए हैं. वहीं बॉक्सिंग में भी एक पदक पक्का हो चुका है. महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (lovlina borgohain) सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. टोक्यो ओलंपिक के 10वें दिन स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV sindhu) ने कांस्य पदक पर कब्जा किया है. वहीं, पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey team) ने इतिहास रच दिया है. वह ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है.
सोमवार को भी भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीद है, खासकर की हरियाणा के खिलाड़ियों से. हरियाणा के शूटर संजीव राजपूत (sanjeev rajput), पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन में भारतीय समयानुसार सुबह आठ बजे से एक्शन में रहेंगे. वहीं हरियाणा की हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल (Rani Rampal) की अगुवाई में भारतीय महिला हॉकी टीम का क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा. भारतीय टीम में कुल 9 खिलाड़ी हरियाणा की हैं. कप्तान रानी रामपाल के अलावा भारत की टीम में सविता पूनिया, नवनीत कौर, उदिता, शर्मिला गोदारा, मोनिका मलिक, नेहा, निशा, नवजोत कौर हरियाणा की खिलाड़ी हैं.
ये है 2 अगस्त का हरियाणा के खिलाड़ियों का शेड्यूल-
शूटिंग सुबह 08:00 बजे से- पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन क्वालीफिकेशन में, शूटर संजीव राजपूत
हॉकी सुबह 08:30 बजे- भारत बनाम आस्ट्रेलिया, महिला हॉकी क्वार्टर फाइनल (भारतीय टीम में 9 हॉकी खिलाड़ी हरियाणा की हैं)
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics Day 11: 2 अगस्त का शेड्यूल, सावन के दूसरे सोमवार को भारत इन खेलों में दिखाएगा ताकत