ETV Bharat / state

Tokyo Olympics: तो ये है बॉक्सर विकास कृष्ण के हारने की असली वजह

author img

By

Published : Jul 24, 2021, 10:42 PM IST

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में हरियाणा के मुक्केबाज विकास कृष्ण (Vikas Krishan) शनिवार को हारकर बाहर हो गए. अब उनके मैच हारने की बड़ी वजह का पता चला है.

boxer vikas krishan injured shoulder
Vikas Krishna Boxer match

चंडीगढ़: हरियाणा के मुक्केबाज विकास कृष्ण (Vikas Krishan) से हर किसी ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई थी, लेकिन जापानी मुक्केबाज के खिलाफ मिली हार ने हर किसी को अचंभित कर दिया है. लगभग पूरे मैच में जापान के मुक्केबाज सेवोन ओकाजावा (Sewonrets Quincy Mensah okazawa) का दबदबा रहा.

पहला राउंड, दूसरा राउंड, और अंतिम राउंड तक आते हुए भी विकास की स्थिति नहीं बदली. वो एक बार भी कंट्रोल नहीं ले पाए. मैच के दौरान उनकी आंख के नीचे चोट भी आई. आंख के नीचे चोट आने से उनका काफी खून भी बह रहा था. बताया जा रहा है कि वह रिंग में कंधे की चोट के साथ उतरे थे.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic: हरियाणा के बॉक्सर विकास कृष्ण का ओलंपिक का सफर खत्म

बता दें कि टोक्यो रवाना होने से पहले इटली में उनको ये चोट लगी थी. जिसका उन्होंने इलाज करवाया. उम्मीदें जताई जा रही थी कि वह ठीक हो जाएंगे. मैच के शुरूआती पलों में तो विकास बिना किसी परेशानी के खेलते हुए लग रहे थे, लेकिन जब ओकाजावा ने अपना दबदबा बनाना शुरु किया, तो विकास के कंधे में फिर से चोट आ गई. वह अपने लेफ्ट हैंड का ठीक से इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से वो पूरे मैच में सिर्फ एक हाथ से लड़ते दिखे.

इसके बाद जापान के सेवोन ओकाजावा ने ये मुकाबला एकतरफा कर दिया, और 5-0 के स्कोर से मैच जीत लिया. बता दें कि, विकास कृष्ण हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं. विकास नौ सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजों के दल में सबसे अनुभवी भारतीय मुक्केबाजों में से एक हैं, लेकिन उनकी इस हार के बाद देश के खेलप्रेमियों में मायूसी छा गई.

ये भी पढ़ें- Video - Tokyo Olympics 2020, Day 2: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, भारत ने जीता टोक्यो में पहला सिल्वर

चंडीगढ़: हरियाणा के मुक्केबाज विकास कृष्ण (Vikas Krishan) से हर किसी ने अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाई थी, लेकिन जापानी मुक्केबाज के खिलाफ मिली हार ने हर किसी को अचंभित कर दिया है. लगभग पूरे मैच में जापान के मुक्केबाज सेवोन ओकाजावा (Sewonrets Quincy Mensah okazawa) का दबदबा रहा.

पहला राउंड, दूसरा राउंड, और अंतिम राउंड तक आते हुए भी विकास की स्थिति नहीं बदली. वो एक बार भी कंट्रोल नहीं ले पाए. मैच के दौरान उनकी आंख के नीचे चोट भी आई. आंख के नीचे चोट आने से उनका काफी खून भी बह रहा था. बताया जा रहा है कि वह रिंग में कंधे की चोट के साथ उतरे थे.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic: हरियाणा के बॉक्सर विकास कृष्ण का ओलंपिक का सफर खत्म

बता दें कि टोक्यो रवाना होने से पहले इटली में उनको ये चोट लगी थी. जिसका उन्होंने इलाज करवाया. उम्मीदें जताई जा रही थी कि वह ठीक हो जाएंगे. मैच के शुरूआती पलों में तो विकास बिना किसी परेशानी के खेलते हुए लग रहे थे, लेकिन जब ओकाजावा ने अपना दबदबा बनाना शुरु किया, तो विकास के कंधे में फिर से चोट आ गई. वह अपने लेफ्ट हैंड का ठीक से इस्तेमाल भी नहीं कर पा रहे थे, जिसकी वजह से वो पूरे मैच में सिर्फ एक हाथ से लड़ते दिखे.

इसके बाद जापान के सेवोन ओकाजावा ने ये मुकाबला एकतरफा कर दिया, और 5-0 के स्कोर से मैच जीत लिया. बता दें कि, विकास कृष्ण हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं. विकास नौ सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजों के दल में सबसे अनुभवी भारतीय मुक्केबाजों में से एक हैं, लेकिन उनकी इस हार के बाद देश के खेलप्रेमियों में मायूसी छा गई.

ये भी पढ़ें- Video - Tokyo Olympics 2020, Day 2: मीराबाई चानू ने रचा इतिहास, भारत ने जीता टोक्यो में पहला सिल्वर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.