चंडीगढ़: चंडीगढ़ में बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है. एक बार फिर चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू का वक्त बढ़ाया गया है. नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाकर शाम 6 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक किया गया है.
बता दें कि सबसे पहले चंडीगढ़ में रात 10.30 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर रात 10 बजे से 5 बजे तक किया गया, लेकिन अब एक बार फिर चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू का टाइम बढ़ाया गया है. अब चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से ही शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़िए: चंडीगढ़ में सोमवार को मिले 821 नए मरीज, पांच की हुई मौत
यहां पर ये भी बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन का ये फैसला गुरुवार यानी की 29 अप्रैल से ही लागू हो जाएगा. गौरतलब है कि यूटी में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. चंडीगढ़ में एक्टिव मरीजों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच चुकी है. जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 440 से ज्यादा हो गया है.