चंडीगढ़: हरियाणा के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि बारिश के कारण कहीं सड़कें धंस गई हैं तो कहीं बारिश के चलते घर गिरने से लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं. वहीं, पंचकूला के पिंजौर के पास शिव लोटिया मंदिर मार्ग पर एक झुग्गी पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश से 6 लोगों की मौत, NDRF-SDRF की टीम तैनात, लोगों को घर से न निकलने की सलाह
पंचकूला के पिंजौर में पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण तीन लोग दब गए. मरने वालों की पहचान आकाश (उम्र 19 वर्ष), कार्तिक (उम्र 7 वर्ष) और प्रियंका (उम्र 5 वर्ष) बताई जा रही है. वहीं, मलबे में दबे 2 लोगों को पहले निकाल लिया गया था. इस दौरान 5 साल की लड़की को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया था.
पंचकूला के सेक्टर-16 के गांव बुद्दनपुर में एक युवक पानी में बहता आ रहा था, जिसको जिम चालक प्रिंस और उनके दोस्तों ने उस युवक की जान बचाई. लोगों को लगा था कि युवक मजाक कर रहा है, लेकिन पानी में बहने बहते हुए युवक का सिर एक पेड़ से टकराया तब लोगों को लगा कि युवक सच में पानी में बह रहा है, जिसके बाद फौरन युवक को बचाया गया. वहीं, सेक्टर-16 के गांव बुद्दनपुर में एक युवती पानी में बहने से बाल-बाल बची.
शिमला जाने के लिए सभी रास्ते बंद: पंचकूला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ट्रैफिक निरीक्षक सतबीर सिंह ने आमजन की सुविधा के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है. एडवाइजरी के अनुसार, पिंजौर से हिमाचल प्रदेश के बद्दी जाने वाले रोड पर भारी बारिश के कारण मढावाला के नजदीक पुल टूट गया था, जिसके चलते पिंजौर से बद्दी जाने वाले रास्ते को 9 जुलाई को पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया था. वहीं, यातायात को शिशमा (पिंजौर) से बद्दी (शिमला) की तरफ जाने के लिए परिवर्तित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
इसके अलावा आज हरियाणा और हिमाचल प्रदेश बॉर्डर पर बद्दी के नजदीक बने पुल टुट जाने के कारण बद्दी जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए है. इसके साथ ही ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा कि, अनावश्यक यात्रा करने से बचें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि, बद्दी (शिमला) की तरफ पंचकूला से जाने के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा करने से पहले अन्य विकल्प चुनकर ही मंजिल की तरफ निकलें.