ETV Bharat / state

संसद सुरक्षा में हुई चूक से हरियाणा अलर्ट: शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, थ्री लेयर सुरक्षा से सदन में होगा प्रवेश - सुरक्षा व्यवस्था पर ज्ञानचंद गुप्ता

Haryana Assembly winter session 2023: 15 दिसंबर से हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. सत्र की सुरक्षा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी बैठक की. वहीं, सत्र को लेकर सुरक्षा रिव्यू भी किया गया था. जिसमें पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Haryana Assembly winter session 2023
Haryana Assembly winter session 2023
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2023, 7:24 PM IST

शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. दिल्ली संसद में हुई सुरक्षा चूक के बाद अब हरियाणा में शीतकालीन सत्र को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड पर है. जिसके बाद से अधिकारी लगातार विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी हरियाणा विधानसभा के बाहर तैनात किया गया है. साथ ही विधानसभा में प्रवेश करने के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है.

थ्री लेयर सुरक्षा से सदन में होगा प्रवेश: हरियाणा विधानसभा में प्रवेश करने से पहले लोगों को तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा. जिसमें विधानसभा के बाहर लगे गेट पर लोगों को अपने आई कार्ड दिखाने होंगे और साथ में लाया गया सामान भी स्कैन करने के लिए सदन के बाहर खड़े वाहन से गुजरना होगा. जिसमें लोगों के सामान की स्कैनिंग होगी. साथ ही यहां पर बॉडी स्कैन के लिए लगे दरवाजे से प्रवेश करना होगा.

संसद सुरक्षा चूक से हरियाणा अलर्ट: इतना ही नहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार अधिकारी मंथन कर रहे हैं. जिसमें पंजाब-चंडीगढ़ और हरियाणा तीनों राज्य और यूटी के अधिकारी शामिल है. इससे पहले ही हरियाणा विधानसभा के स्पीकर शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा के इंतजाम को लेकर हरियाणा-पंजाब और यूटी के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा के इंतजामों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं. पंजाब और हरियाणा विधानसभा एक ही बिल्डिंग से संचालित होती है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारियों की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक: विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमारे विधानसभा के स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की बैठक हुई है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की कोताही न करे, 4 कर्मचारी पब्लिक गैलेरी में रहेंगे. अगली बार गैलेरी में शीशे शीट लगाई जाएगी.

आने वाले समय में सख्त होगी सुरक्षा: हालांकि अभी तक वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं, वह भी वहां पर अगली बार से लगाए जाएंगे. वहीं, विधानसभा स्पीकर ने कहा कि सुरक्षा में जांच में इस्तेमाल होने वाले हमारे सभी यंत्र ठीक हैं. जल्द ही विधानसभा के कर्मचारियों को 2 किमी की परिधि में काम करने वाले वॉकी-टॉकी खरीद कर दिए जाएंगे. स्पीकर ने कहा कि आने वाले दिनों में हम विधानसभा में इस तरीके की व्यवस्था करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BAC की बैठक में विधानसभा शीतकाली सत्र की अवधि पर लगी मुहर, 3 दिन का होगा सत्र

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी स्कूलों में शौचालयों को लेकर राजनीति तेज, विपक्ष का सरकार पर वार, भर्ती घोटाले की है ये सरकार

शीतकालीन सत्र को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होगा. जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. दिल्ली संसद में हुई सुरक्षा चूक के बाद अब हरियाणा में शीतकालीन सत्र को लेकर अधिकारी अलर्ट मोड पर है. जिसके बाद से अधिकारी लगातार विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी ले रहे हैं. साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को भी हरियाणा विधानसभा के बाहर तैनात किया गया है. साथ ही विधानसभा में प्रवेश करने के लिए थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है.

थ्री लेयर सुरक्षा से सदन में होगा प्रवेश: हरियाणा विधानसभा में प्रवेश करने से पहले लोगों को तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था से गुजरना होगा. जिसमें विधानसभा के बाहर लगे गेट पर लोगों को अपने आई कार्ड दिखाने होंगे और साथ में लाया गया सामान भी स्कैन करने के लिए सदन के बाहर खड़े वाहन से गुजरना होगा. जिसमें लोगों के सामान की स्कैनिंग होगी. साथ ही यहां पर बॉडी स्कैन के लिए लगे दरवाजे से प्रवेश करना होगा.

संसद सुरक्षा चूक से हरियाणा अलर्ट: इतना ही नहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार अधिकारी मंथन कर रहे हैं. जिसमें पंजाब-चंडीगढ़ और हरियाणा तीनों राज्य और यूटी के अधिकारी शामिल है. इससे पहले ही हरियाणा विधानसभा के स्पीकर शीतकालीन सत्र के लिए सुरक्षा के इंतजाम को लेकर हरियाणा-पंजाब और यूटी के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर चुके हैं. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष ने सुरक्षा के इंतजामों को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए हैं. पंजाब और हरियाणा विधानसभा एक ही बिल्डिंग से संचालित होती है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दोनों राज्यों के अधिकारियों की जिम्मेदारी अधिक हो जाती है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक: विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि हमारे विधानसभा के स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों की बैठक हुई है. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी कर्मचारी अपनी ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की कोताही न करे, 4 कर्मचारी पब्लिक गैलेरी में रहेंगे. अगली बार गैलेरी में शीशे शीट लगाई जाएगी.

आने वाले समय में सख्त होगी सुरक्षा: हालांकि अभी तक वहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं, वह भी वहां पर अगली बार से लगाए जाएंगे. वहीं, विधानसभा स्पीकर ने कहा कि सुरक्षा में जांच में इस्तेमाल होने वाले हमारे सभी यंत्र ठीक हैं. जल्द ही विधानसभा के कर्मचारियों को 2 किमी की परिधि में काम करने वाले वॉकी-टॉकी खरीद कर दिए जाएंगे. स्पीकर ने कहा कि आने वाले दिनों में हम विधानसभा में इस तरीके की व्यवस्था करने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BAC की बैठक में विधानसभा शीतकाली सत्र की अवधि पर लगी मुहर, 3 दिन का होगा सत्र

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सरकारी स्कूलों में शौचालयों को लेकर राजनीति तेज, विपक्ष का सरकार पर वार, भर्ती घोटाले की है ये सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.