चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक फेरबदल किया. सरकार ने जहां तीन एचसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया तो वहीं 17 नए एचसीएस अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए. नवनियुक्त एचसीएस अधिकारियों को तृतीय श्रेणी के कर्मचारी से एचसीएस के पद पर भेजा गया है.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
- हिसार के नगराधीश राजीव अहलावत को हरियाणा रोडवेज, भिवानी का महाप्रबंधक बनाया गया.
- माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड, गुरुग्राम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और गुरुग्राम की मुख्य प्रोटोकोल अधिकारी अनु को पानीपत का नगराधीश बनाया गया.
- इसके अलावा पानीपत जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डीआरडीए पानीपत की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सोनीपत जिला परिषद व डीआरडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमन भांकर को हरियाणा रोडवेज, गुरुग्राम का महाप्रबंधक बनाया गया है.
ये हैं नवनियुक्त HCS अधिकारी (तृतीय श्रेणी कर्मचारी से एचसीएस अधिकारी बने)
- नियुक्ति का इंतजार कर रहे मनोज कुमार को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में उप सचिव नियुक्त किया गया है.
- वहीं मनोज कुमार पुत्र दिलीप सिंह को हिसार जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है.
- विजया मलिक को करनाल जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है.
- विरेन्द्र सिंह ढुल को योजना विभाग का उप सचिव नियुक्त किया गया है.
- लक्ष्मी नारायण को महेन्द्रगढ़ जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है.
- सुरेश कुमार को हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग का सचिव लगाया गया है.
- जसपाल सिंह को तकनीकी शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप सचिव लगाया गया है.
- नवीन कुमार को फरीदाबाद का नगराधीश बनाया गया है.
- सुरेन्द्र सिंह को उद्योग एवं वाणिज्य विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप सचिव लगाया गया है.
- अशोक कुमार को संयुक्त परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा) हरियाणा लगाया गया है.
- कृष्ण कुमार को सहकारी समितियों का संयुक्त रजिस्ट्रार लगाया गया है.
- नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे दलजीत सिंह को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का परीक्षा नियंत्रक लगाया गया है.
- उदय सिंह को रेवाड़ी जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है.
- रणबीर सिंह को अंबाला मंडल आयुक्त कार्यालय का ओएसडी नियुक्त किया गया है.
- संदीप कुमार को रोहतक मंडल आयुक्त कार्यालय का ओएसडी बनाया गया है.
- होशियार सिंह को खेल एवं युवा मामले विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है.
- अशोक कुमार पुत्र तारा चन्द शर्मा को अम्बाला जिला परिषद का मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है.