चंडीगढ़ः हरियाणा में विधायकों की कारों पर अब झंडियां लगी नजर आएंगी. जिससे विधायकों की कारों की पहचान दूर से हो पाएगी. ऐसे में सामान्य कारों और विधायकों की कारों में अंतर पता लग पाएगा. टोल प्लाजा समेत कई अन्य जगहों पर विधायकों की कारें रोके जाने की शिकायतें आने के बाद हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने ये फैसला लिया है.
विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि विधायकों की पहचान बन सके इसको लेकर विधायकों को लाल रंग की झंडियां देने जा रहे हैं. विधानसभा स्पीकर ने कहा कि विधायकों को टोल प्लाजा और अन्य जगहों पर बड़ी परेशानियों से दो-चार होना पड़ता था. स्पीकर ने कहा कि पिछले कुछ समय से विधायकों की शिकायतें आ रही थी.
'MLA की होनी चाहिए अलग पहचान'
इसके अलावा विधानसभा स्पीकर ने कहा कि विधायक ढाई लाख लोगों का चुनाव हुआ प्रतिनिधि है उसकी भी कोई पहचान होनी चाहिए. विधानसभा स्पीकर के अनुसार मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रिंसिपल सेक्रेटरी तक को झंडे लगाने की इजाजत है तो वो विधायक को क्यों नहीं होनी चाहिए. जिसको देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः SYL पर सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का जवाब, 'दोनों सीएम की बैठक कराकर निकालेंगे रास्ता'
'जल्द पेपरलेस होगी विधानसभा'
वहीं विधानसभा को पेपर रहित किए जाने के सवाल पर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि जल्द ही एमओयू साइन होगा जिसके लिए कागजात तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वो लगातार प्रयास कर रहे हैं और हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ पार्लियामेंट्री अफेयर्स के जॉइंट सेकेट्री सत्यप्रकाश खटाणा, हरियाणा विधानसभा के सचिव आरके नांदल, हरियाणा सरकार के सचिव नितिन यादव के साथ तीन दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई जिसमें भी ये चर्चा की गई है.
गौरतलब है कि विधायकों की तरफ से लंबे समय से ये शिकायत रखी जा रही थी. बत्तियां हटाए जाने के बाद विधायकों की गाड़ियां सड़क पर आम लोगों की ही तरह नजर आ रही थी. इसके बाद विधायकों की तरफ से शिकायत स्पीकर को की जा रही थी. जिसको देखते हुए अब आने वाले समय में विधायकों के कारों के आगे नई झंडियां दिखाई देंगी.