नई दिल्ली/चंडीगढ़: एक आंदोलन से लौट रही भीड़ ने मंडी हाउस से लेकर हरियाणा भवन तक लगे हरियाणा सरकार के पोस्टर फाड़ दिए. पोस्टर्स पर हरियाणा सरकार की उपलब्धियां गिनवाई गई थी.
पोस्टर्स पर थी हरियाणा सरकार की उपलब्धियां
हरियाणा भवन के पास लगे सूबे की सरकार की उपलब्धियों के पोस्टर्स भी भीड़ ने फाड़ दिए. ये लोग कौन थे और कहां से आए थे. इनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.
ये भी पढ़ें- 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे रोहतक, मिशन-75 को पूरा करने का टारगेट
इस वाकये के बाद से हरियाणा भवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. ताकि कोई अहम सुराग मिल सके. खबर है कि डंडों के जरिए पोस्टर फाड़े गए हैं.