चंडीगढ़ः सर्व शिक्षा अभियान के तहत ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के 196 पदों पर भर्ती करने जा रहा है. चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के मुताबिक इस भर्ती प्रक्रिया में पंजाबी भाषा को तवज्जो नहीं दी जा रही है.
इस विषय को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर हरदीप सिंह की अध्यक्षता में एडवाइजर मनोज परिदा से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
गौरतलब है कि योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे है. टीजीटी की होने वाली परीक्षा में 15 अंक जनरल अवेयरनेस, 15 अंक इन्फरमेशन कम्यूनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी एंड टीचिंग एप्टीट्यूट, 15 अंक अर्थमेटिक्स एंड न्यूमेरिकल एबिलिटी, 5-15 अंक हिंदी और अंग्रेजी लेंग्वेज से जुड़े होंगे.
जिसमे पंजाबी भाषा के लिए कोई अंक नहीं रखा गया है. जिस पर एडवाइजर ने भी प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि वो इस मामले में जो भी संभव होगा उसके तहत समाधान निकलवाने का प्रयास करेंगे.