चंडीगढ़ः पूरे देश के साथ हरियाणा में भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है. इसी को लेकर प्रदेश में प्रतिदिन 3115 सैम्पल टेस्ट किए जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कुल 23,907 टेस्ट हो चुके हैं. जिनमें 304 टेस्ट पॉजिटिव आए हैं.
कोरोना से जंग के लिए प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश के तीन जोन रेड, येलो और ग्रीन में बांट रखा है. रेड जोन में प्रदेश के वो इलाके शामिल हैं, जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इन जिलों में पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल शामिल हैं. हम आपको बता रहे हैं कि इन जिलों में कोविड -19 टेस्ट की क्या स्थिति है. जिले में कितने लैब हैं और यहां के सैंपल्स की जांच कहां-कहां हो रही है.
पंचकूला
पंचकूला जिले की आबादी करीब 6 लाख है. जिले में अभी तक कोरोना के 18 मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 12 मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि जिले में अभी 6 एक्टिव केस हैं.
- स्वास्थ्य विभाग ने पंचकूला में अब तक 1354 लोगों का सैंपल लिया है. जिसमें से 1176 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं. जबकि 133 लोगों के सैंपल आने अभी बाकी हैं. वहीं 19 लोगों के सैंपल कोरोना नॉर्म्स के अनुसार नहीं लिए गए थे.
- जिले में 7 लोगों के सैंपल दोबारा टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.
- पंचकूला जिले में कोविड - 19 के टेस्ट के लिए कोई लैब नहीं है. लिहाजा कोविड - 19 टेस्ट के लिए सैंपल को चंडीगढ़ पीजीआई और चंडीगढ़ के सेक्टर 9 के लैबोरेटरी में भेजा जाता है. करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भी सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जाते हैं.
गुरुग्राम
साइबर सिटी कहा जाना वाला प्रदेश का गुरुग्राम जिला कोरोना वायरस को लेकर रेड जोन में हैं. जिले की आबादी लगभग 16 लाख है. जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के 51 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 36 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 15 मरीजों का इलाज अभी जारी है.
- गुरुग्राम का जिला स्वास्थ्य विभाग अब तक 4668 सैंपल जांच के लिए भेज चुका है. जिनमें से 4398 सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 219 की रिपोर्ट आनी बाकी है.
- गुरुग्राम में कोविड - 19 के टेस्ट सेक्टर 10 के सिविल हॉस्पिटल और एक प्राइवेट लैब कोर डायग्नोस्टिक्स में हो रहे हैं.
फरीदाबाद
फरीदाबाद जिले की आबादी करीब 17 लाख है. जिले में अभी तक कोरोना के 46 मामले सामने आए हैं. जिनमें से 39 मरीज ठीक हो चुके हैं और जिल में अब कुल 7 एक्टिव केस हैं.
- जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अभी तक 2390 लोगों के सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा है. इनमें से 2210 लोगों के टेस्ट नेगेटिव आए हैं. जबकि की 135 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.
- फरीदाबाद में केवल एक जगह पर ईएसआई मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 के सैंपल की जांच की जा रही है. ईएसआई मेडिकल कॉलेज में रोजाना करीब 100 सैंपल की रिपोर्ट की जांच की जा रही है.
नूंह
नूंह जिला भी कोरोना को लेकर प्रदेश के रेड जोन जिलों में से एक है. जिले की आबादी करीब 14 लाख है. जिले में अभी तक 57 मरीज सामने आए हैं. जिनमें से 44 मरीज ठीक हो चुके हैं और जिले में अब कोरोना के 13 एक्टिव केस हैं.
- जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक 2015 लोगों का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था. जिनमें से 1843 सैंपल नेगेटिव पाए और 57 सैंपल पॉजिटिव पाए गए. जबकि 115 सैंपल के रिजल्ट आने अभी बाकी हैं.
- जिले में अब तक 2936 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. जिनमें से 537 लोगों ने अपना सर्विलांस पीरियड पूरा कर लिया है. जबकि 2399 लोग अभी भी सर्विलांस पर चल रहे हैं.
- नूंह जिले में कोविड - 19 टेस्ट के लिए कोई लैब नहीं है. यहां से सभी सैंपल पीजीआई रोहतक भेजे जा रहे हैं. कुछ सैंपल्स के टेस्ट गुरुग्राम में निजी SRL लैब में भी हुए थे. लेकिन SRL लैब अब जांच के घेरे में है. ऐसे में एक अब कोर लैब गुरुग्राम में सैंपल टेस्ट कराए जा रहे हैं.
पलवल
पलवल जिले की आबादी करीब 12 लाख है. जिले में अभी तक 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 30 लोग स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं और 4 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है.
- 1076 सैंपल कोरोना के लिए गए हैं. जिनमें से 1020 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है और 34 लोग पॉजिटिव पाए गए है.
- जिले में कोरोना का टेस्ट लैब नहीं है. जिले के कोविड -19 के सभी सैंपल ईएसआई हॉस्पिटल फरीदाबाद और रोहतक पीजीआई में टेस्ट के लिए भेजे जाते हैं.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा: 5 रेड जोन जिलों में जानिए कैसे हैं हालात और सरकार के इंतजाम