चंडीगढ़ः मुंबई से देहरादून हवाई यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. दरअसल उड़ान के बीच में मुंबई से देहरादून जाने वाले जेट एयरवेज के विमान में तकनीकि खराबी आ गई थी, जिससे उसे चंडीगढ़ में उतारना पड़ा.
जेट एयरवेज के विमान की तकनीकी खराबी के चलते चंडीगढ़ में लैडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक विमान में सवार सभी 163 यात्री सुरक्षित हैं. सभी यात्रियों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दूसरे विमान से देहरादून भेजा गया.
पढ़ें-जींद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला और बीजेपी पर बरसे जय प्रकाश, रणदीप सुरजेवाला की हार पर दुख