ETV Bharat / state

मुंबई से देहरादून लेकर जा रहे जेट एयरवेज में हुई बड़ी गड़बड़ी, 163 यात्रियों को उतारना पड़ा चंडीगढ़ - haryana news

सभी यात्रियों को सुरक्षित देहरादून भेज दिया गया है.

Technical problems in Jet Airways
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 6:29 AM IST

चंडीगढ़ः मुंबई से देहरादून हवाई यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. दरअसल उड़ान के बीच में मुंबई से देहरादून जाने वाले जेट एयरवेज के विमान में तकनीकि खराबी आ गई थी, जिससे उसे चंडीगढ़ में उतारना पड़ा.

जेट एयरवेज के विमान की तकनीकी खराबी के चलते चंडीगढ़ में लैडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक विमान में सवार सभी 163 यात्री सुरक्षित हैं. सभी यात्रियों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दूसरे विमान से देहरादून भेजा गया.

पढ़ें-जींद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला और बीजेपी पर बरसे जय प्रकाश, रणदीप सुरजेवाला की हार पर दुख

चंडीगढ़ः मुंबई से देहरादून हवाई यात्रा कर रहे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. दरअसल उड़ान के बीच में मुंबई से देहरादून जाने वाले जेट एयरवेज के विमान में तकनीकि खराबी आ गई थी, जिससे उसे चंडीगढ़ में उतारना पड़ा.

जेट एयरवेज के विमान की तकनीकी खराबी के चलते चंडीगढ़ में लैडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक विमान में सवार सभी 163 यात्री सुरक्षित हैं. सभी यात्रियों को चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दूसरे विमान से देहरादून भेजा गया.

पढ़ें-जींद उपचुनाव को लेकर अभय चौटाला और बीजेपी पर बरसे जय प्रकाश, रणदीप सुरजेवाला की हार पर दुख


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Fri 8 Feb, 2019, 20:37
Subject: Fwd: 8.2.19 news kasim khan mewat& photo 2
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Fri 8 Feb, 2019, 19:32
Subject: 8.2.19 news kasim khan mewat& photo 2
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>


  

 मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का उठाएं लाभ-उपायुक्त
कासिम खान 
नूंह।हरियाणा सरकार द्वारा कन्याओं की शादी में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के माध्यम से विवाह की तिथि से पूर्व कन्यादान राशि प्रदान कर कन्याओं को पूरा मान सम्मन देने का कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अन्तर्गत जिला नूंह में वर्तमान हरियाणा सरकार के कार्यकाल के दौरान अब तक 3369 कन्याओं को 08 करोड 94 लाख 86 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा चुकी।
    उपायुक्त पकंज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018-19 में इस योजना के तहत अब तक 572 कन्याओं की शादी में एक करोड 48 लाख 77 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017-18 में इस योजना के तहत 1146 कन्याओं की शादी में दो करोड़ 98 लाख 97 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 में इस योजना के तहत 546 कन्याओं की शादी में एक करोड 48 लाख 92 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि वर्ष 2015-16 में इस योजना के तहत 809 कन्याओं की शादी में दो करोड 19 लाख 93 हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। 
    उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी हो तथा अनुसूचित जाति, विमुक्त एवं टपरीवास जाति, सामान्य वर्ग एवं पिछडें वर्ग के परिवार जिनका नाम गरीबी रेखा की सूची में दर्ज हो व समाज के सभी वर्ग जिनके पास अढाई एकड से कम कृषि भूमि या एक लाख रूपये से कम वार्षिक आय हो एवं सभी वर्गो की विधवा, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम हो की शर्ते पूर्ण करने वाले प्रार्थी को इस योजना का पात्र माना जाता है। 
     उन्होंने बताया कि सभी वर्गो की विधवाओं की लडकी की शादी में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के अन्तर्गत 51 हजार रूपये अनुदान के रूप में दिये जाते है। अनुसूचित जाति, विमुक्त एवं टपरीवास जाति (बीपीएल) की लडकी शादी में इस योजना के अन्तर्गत 41 हजार रूपये, महिला खिलाडी जिसमें ओलम्पिक, गैर ओलम्पिक और चैम्पियन खेलों में भाग लिया हो उनको 31 हजार रूपये अनुदान स्वरूप दिये जाते है। सामान्य एवं पिछडा वर्ग के बीपीएल परिवारों को इस योजना के तहत 11 हजार व जिस परिवार के पास अढाई एकड से कम कृषि भूमि हो व परिवार की वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम हो ऐसे परिवार को भी इस योजना में अनुदान स्वरूप 11 हजार रूपये दिये जाते है।  
       उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ लेने के लिए प्रार्थी अंत्योदय भवन, सरल अंत्योदय केन्द्र के माध्यम से आनलाईन आवेदन करना होता है तथा प्रार्थी के पास जाति प्रमाण पत्र व हरियाणा निवासी प्रमाण पत्र होना आवश्यक है  तथा वर या वधु की जन्मतिथि का प्रमाण पत्र, आधारलिंक बैक पासबुक की फोटो प्रति होनी चाहिए।
फोटो;-2
कैप्शन:- उपायुक्त पंकज कुमार। 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.