चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (manohar lal) की अध्यक्षता में हुई राइट टू सर्विस कमीशन के चेयरमैन के चयन को को लेकर सर्च कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पूर्व आईएएस अधिकारी टीसी गुप्ता (ias officer tc gupta) के नाम पर सहमति बन गई है. अब राइट टू सर्विस कमीशन के चेयरमैन टीसी गुप्ता होंगे.
बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रिटायर्ड आईएएस अधिकारी टीसी गुप्ता अच्छे और सक्षम अधिकारी हैं, इसलिए उनके नाम पर उन्होंने सहमति जताई है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बहुत सारे लोगों ने चेयरमैन पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन अधिकतर ने नाम वापस ले लिए.
ये भी पढे़ं- जानिए कौन हैं IAS टीसी गुप्ता, जो करेंगे सोनीपत शराब घोटाले में गठित SIT का नेतृत्व
नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (bhupinder hooda) ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक मंच है. ये पॉलिटिकल पार्टी नहीं है. ये अपने मोर्चे के ही रूप में काम करें. किसान मोर्चा की कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग का कांग्रेस समर्थन करती हैं. हुड्डा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, इसी लिए किसानों में रोष है.
भूपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर किसानों की मांगों को जायज ठहराया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों की सभी मांगों का मान लेना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है. कांग्रेस भी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग पहले दिन से कर रही है.