चंडीगढ़: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि स्कूल बसों का 4 महीने का टैक्स माफ किया गया है. उन्होंने कहा कि ये फैसला मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हमने अप्रैल से जुलाई महीने तक स्कूल बसों का टैक्स माफ किया है.
उन्होंने कहा कि जुलाई के बाद के दो महीने जिनमें टैक्स लिया गया है, उस पर स्कूल संचालक सीएम और शिक्षा मंत्री से बात करें. अगर कोई रियायत देने का आश्वासन सीएम देंगे, तो उस पर काम किया जाएगा जाएगा. परिवहन मंत्री ने कहा कि मेरे समक्ष कोई ऐसा मुद्दा आएगा तो मैं सीएम के समक्ष लेकर जाऊंगा.
'दिल्ली सरकार गरीबों पर बोझ बढ़ा रही है'
इसके साथ उन्होंने पांच राज्यों में बसों को चलाने को लेकर कहा कि अनलॉक तो हो गया है पर अभी भी 5 राज्यों में परिवहन की बसें नहीं जा रही हैं. हरियाणा की बसों के आवागमन को मंजूरी ना देने पर मूलचंद शर्मा दिल्ली सरकार पर भड़के.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी 1000 रुपये की गाड़ी करके जा सकता है, लेकिन 20 रुपये की टिकट लेकर रोडवेज से नहीं जाने दिया जा रहा. ये दिल्ली सरकार की छोटी सोच है. दिल्ली सरकार गरीब आदमी पर बोझ बढ़ाने का काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- भिवानी सांसद धर्मबीर सिंह ने किया आधा दर्जन मंडियों का दौरा