चंडीगढ़: भाजपा नेता तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले को लेकर पंजाब बीजेपी अध्यक्ष ने चंडीगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने तेंजिदर बग्गा की गिरफ्तारी पर पंजाब सरकार पर जमकर हमला बोला है. अश्वनी शर्मा ने कहा कि पंजाब में रोज ही सरकार कुछ ना कुछ नया करती रहती है. आज जिस तरह से उन्होंने अपने आका केजरीवाल को खुश करने के लिए पंजाब पुलिस को इस्तेमाल किया, फिर गैर कानूनी तरीके से भारतीय जनता युवा मोर्चा के युवा नेता तेजिंदर को किडनैप किया वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि मान साहब के ऑफिस के अंदर और आप की सरकार बनने के बाद दो चित्र देखने को मिलते हैं. शहीदे आजम भगत सिंह जी का दूसरा बाबा साहब अंबेडकर भगत सिंह जी का. बग्गा के पिता जी ने मीडिया से कहा है कि बग्गा को पुलिस ने उन्हें पागड़ी पाने भी नही दिया, उनका सिर नंगा रहा. लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. जो बात हुई है उनके पिता ने मीडिया के सामने यह बात बताई.
तेजिंदर के पिता ने बताया कि बिना बातचीत के लिए उनको घर से उठा लिया गया. उनको मौके पर मारा गया और उनके मोबाइल को ही उनसे छीन लिया गया. लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या के साथ साथब्या गैर-कानूनी और अलोकतांत्रिक भी है. लोकतंत्र में सभी को बोलने का अधिकार है. समय-समय पर केजरीवाल बोलने की आजादी की मांग करते थे. जब उनका झूठ बोलने का नकाब उतरने लगा तो ऐसी कार्रवाई करने लगे.
शर्मा ने कहा कि ये मामला ट्वीट से शुरू हुआ, केजरीवाल जी ने खुद भी प्रधानमंत्री पर ओछी टिप्पणियां की थी. लेकिन हमने कभी भी ऐसी हरकतें नहीं की. पंजाब पुलिस केजरीवाल के लिए काम कर रही है और पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाब की पुलिस को उनके पास गिरवी रख दिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री से प्रदेश की कानून व्यवस्था संभाली नही जा रही. पंजाब में हर रोज हत्याएं हो रही है. जिस तरीके से अलका लांबा कुमार विश्वास हो या फिर बग्गा हो इन सभी मामले में पंजाब पुलिस का इस्तेमाल किया गया. यह अपनी नाकामी को छुपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. संविधान और कानून की धज्जियां उड़ाई गई हैं.
ये भी पढ़ें-तेजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामला: हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को रोका, पंजाब DGP भेज रहे हरियाणा DGP को चिट्ठी
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP