नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की पहली मुख्यमंत्री और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन के बाद जहां पूरे देश में शोक की लहर है, तो वहीं दूसरी ओर उनकी मौत से उनका परिवार पूरी तरीके से टूट गया है.
छोटी बहन सीमा बिलख पड़ी
सुषमा स्वराज की छोटी बहन सीमा रावत भी उनके आवास पर पहुंची थी, जहां ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बचपन के बिताए दिन याद किए और वह उनके निधन को देख बिलख पड़ी.
उन्होंने बताया कि सुषमा बचपन से ही समाजिक कार्यो में दिलचस्पी रखती थीं. नेता बनने के बाद वह लगातार अपने परिवार का भी ख्याल रखती थीं. उन्होंने बताया कि हमारी प्रतिदिन आपास में बातचीत होती थी. लेकिन, लंबे समय से खराब स्वास्थ्य से वह परेशान भी रहती थीं. फिलहाल सुषमा स्वराज के निधन से पूरा परिवार दुख की घड़ी में है.
ताऊ के लड़के ने भी जताया दुःख
वहीं इस दौरान सुषमा स्वराज के ताऊ के लड़के किशन स्वरूप ने बताया कि उनसे हमारा बचपन से ही काफी लगाव रहा है. उनके जाने से हम सब टूट गए हैं. जिस तरह से उन्होंने समाजिक कार्यो से जुड़कर राजनीति का सफर शुरू किया. उससे वह लगातार लोगों की मदद करती रहीं. उनके न होने से पूरा देश दुःख में है. फिलहाल सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को उनके घर से बीजेपी पार्टी कार्यालय ले जाया जा चुका है.