चंडीगढ: हरियाणा के किसानों के लिए राहत की खबर है. आने वाले पांच दिन तक हरियाणा का मौसम साफ रहेगा. दरअसल हरियाणा मौसम विभाग ने अगले पांच दिन का मौसम बुलेटिन जारी कर दिया है. पिछले दिनों हुई बारिश के बाद आज से मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 10 अप्रैल तक मौसम साफ रहेगा. इस दौरान तेज धूप रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी में 4 डिग्री सेल्सियस तक इजाफा हो सकता है.
जिन किसानों की फसल बारिश से भीग गई थी. वो अब तेज धूप की वजह से जल्दी सूख जाएगी. जिसके बाद किसान फसल को अनाज मंडी ले जा सकते हैं. बता दें हरियाणा में दिन का तापमान बढ़कर 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. हरियाणा में सबसे ज्यादा तापमान सिरसा जिले में दर्ज किया गया. यहां दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा फरीदाबाद और मेवात में 33.7 डिग्री सेल्सियस, महेंद्रगढ़ में 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
इसके अलावा हिसार में 33.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हरियाणा में रात का न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा के फतेहाबाद जिले में रात का तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अंबाला 15.8, करनाल में 16.2, महेंद्रगढ़ में 17 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिन हरियाणा में मौसम एकदम साफ रहने की उम्मीद है. तेज धूप के साथ गर्मी में बढ़ोतरी संभव है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में मौसम ड्राई रहेगा. अभी तक मौसम विभाग की तरफ से गर्मी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी तक मौसम सामान्य है. जैसे ही गर्मी बढ़ेगी तो गर्मी को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया जाएगा.