ETV Bharat / state

चंड़ीगढ़: गुरु रविदास जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभायात्रा - haryana news in hindi

गुरु रविदास जन्मोत्सव पर कमेटी चीका ने भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया. इस अवसर पर संगत ने भजन कीर्तन का गुणगान किया.

चंड़ीगढ़
गुरु रविदास जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 6:07 PM IST

चंड़ीगढ़: संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 643वे प्रकाश -उत्सव पर आज रविदास मंदिर कमेटी चीका ने भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान संगत द्वारा भजन कीर्तन का विशेष तौर पर गुणगान भी किया गया. जानकारी देते हुए गुरु रविदास मंदिर कमेटी चीका के प्रधान मदनलाल ने बताया कि आज संत गुरु रविदास जी की 643 वीं जयंती है. जिसे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर संगत ने भजन कीर्तन का गुणगान शोभा यात्रा के दौरान किया जा रहा है.

गुरु रविदास जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, देखें वीडियो

गतका खेल का हुआ आयोजन

संत गुरु रविदास जी की 643वीं जयंती के उपलक्ष में सिख संगत से श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन के आगे गतका खेल का आयोजन भी किया गया. जिससे नगर कीर्तन में चार चांद लग गए. प्रधान मदनलाल ने ये भी बताया कि ये नगर कीर्तन चीका के रविदास मंदिर से होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजर कर वापिस मंदिर की ओर प्रस्थान करेगा. जिसमें महिला संगत द्वारा पालकी के आगे आगे झाड़ू से सफाई की गई और जमीन पर गुरु की पालकी आने से पहले फूलों की वर्षा भी की गई. आपको बता दें जिस जगह से ये शोभायात्रा निकल रही थी. रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा संघतों के लिए विशेष फलाहार का प्रबंध भी किया गया था. इस शुभ अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य और कुछ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

ये भी पढ़े- चरखी दादरी: मीटर रिडिंग में गड़बड़ी मिली तो रिडर्स पर होगा पुलिस केस, निगम ने लिया संज्ञान

चंड़ीगढ़: संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 643वे प्रकाश -उत्सव पर आज रविदास मंदिर कमेटी चीका ने भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान संगत द्वारा भजन कीर्तन का विशेष तौर पर गुणगान भी किया गया. जानकारी देते हुए गुरु रविदास मंदिर कमेटी चीका के प्रधान मदनलाल ने बताया कि आज संत गुरु रविदास जी की 643 वीं जयंती है. जिसे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर संगत ने भजन कीर्तन का गुणगान शोभा यात्रा के दौरान किया जा रहा है.

गुरु रविदास जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, देखें वीडियो

गतका खेल का हुआ आयोजन

संत गुरु रविदास जी की 643वीं जयंती के उपलक्ष में सिख संगत से श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन के आगे गतका खेल का आयोजन भी किया गया. जिससे नगर कीर्तन में चार चांद लग गए. प्रधान मदनलाल ने ये भी बताया कि ये नगर कीर्तन चीका के रविदास मंदिर से होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजर कर वापिस मंदिर की ओर प्रस्थान करेगा. जिसमें महिला संगत द्वारा पालकी के आगे आगे झाड़ू से सफाई की गई और जमीन पर गुरु की पालकी आने से पहले फूलों की वर्षा भी की गई. आपको बता दें जिस जगह से ये शोभायात्रा निकल रही थी. रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा संघतों के लिए विशेष फलाहार का प्रबंध भी किया गया था. इस शुभ अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य और कुछ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

ये भी पढ़े- चरखी दादरी: मीटर रिडिंग में गड़बड़ी मिली तो रिडर्स पर होगा पुलिस केस, निगम ने लिया संज्ञान

Intro:गुहला-चीका
संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के 643वे प्रकाश - उत्सव पर आज रविदास मंदिर कमेटी चीका द्वारा भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया । इस दौरान संगत द्वारा भजन कीर्तन का विशेष तौर पर गुणगान भी किया गया जानकारी देते हुए गुरु रविदास मंदिर कमेटी चीका के प्रधान मदनलाल ने बताया कि आज संत गुरु रविदास जी की 643 वीं जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है इस शुभ अवसर पर संगत द्वारा भजन कीर्तन का गुणगान शोभा यात्रा के दौरान किया जा रहा है और इसके साथ साथ सिख संगत से श्रद्धालुओं ने नगर कीर्तन के आगे गतका खेल का आयोजन भी किया गया । जिससे नगर कीर्तन में चार चांद लग गए । प्रधान मदनलाल ने यह भी बताया कि यह नगर कीर्तन चीका के रविदास मंदिर से होते हुए शहर के मुख्य मार्गो से गुजर कर वापिस मंदिर की ओर प्रस्थान करेगा जिसमें महिला संगत द्वारा पालकी के आगे आगे झाड़ू से सफाई की गई और जमीन पर गुरु की पालकी आने से पहले फूलों की वर्षा भी की गई । आपको बता दें जिस जगह से यह शोभायात्रा निकल रही थी रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा संघतों के लिए विशेष फलाहार का प्रबंध भी किया गया था इस शुभ अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य व कुछ गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेBody:संत गुरु रविदास जी की 643 वीं जयंती के उपलक्ष में शोभायात्राConclusion:Hr_01gck_643 jynti guru ravidas_v&b _ file_ hrc10017
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.