ETV Bharat / state

रियल टाइम मॉनिटरिंग रिपोर्ट: दिवाली के दिन पंजाब में सबसे ज्यादा जलाई गई पराली - रियल टाइम मॉनिटरिंग रिपोर्ट ऑफ पैडी बर्निंग

रियल टाइम मॉनिटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने का सिलसिला जारी है. हालांकि पराली जलाने के मामले में पंजाब नंबर वन पर है, जबकि हरियाणा दूसरे नंबर पर है.

real time monitoring report of paddy burning
real time monitoring report of paddy burning
author img

By

Published : Oct 24, 2022, 6:46 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब में पराली जलाने के मामले (stubble burning cases in punjab) बढ़ते जा रहे हैं. दिवाली के दिन भी पंजाब में 1 हजार से ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आए. वहीं हरियाणा में भी दीपावली पर पराली जलाने के मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है, लेकिन पंजाब के मुकाबले ये वृद्धि कुछ भी नहीं है. रियल टाइम डाटा के मुताबिक पंजाब में दीपावली के मौके पर यानी सोमवार को 1019 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं. हरियाणा में पराली जलाने के मामले (stubble burning cases in haryana) इसी दिन 250 दर्ज हुए हैं.

यानी इन दोनों राज्यों में दीपावली के मौके पर एक ही दिन में पराली जलाने के मामले 1269 हो गए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में भी ये आंकड़ा रविवार के मुकाबले डबल हो गया है, और यहां पर 215 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 2 और मध्य प्रदेश में 26 जबकि राजस्थान में 7 मामले पराली जलाने के आए हैं. रियल टाइम मॉनिटरिंग रिपोर्ट (real time monitoring report) के मुताबिक पिछले 15 सितंबर से अभी तक पंजाब में पराली जलाने के मामले 5000 के आंकड़े को पार कर चुके हैं.

real time monitoring report of paddy burning
रियल टाइम मॉनिटरिंग रिपोर्ट: दिवाली के दिन पंजाब में सबसे ज्यादा जलाई गई पराली

ये भी पढ़ें- रियल टाइम मॉनिटरिंग डाटा: हरियाणा से ज्यादा पंजाब में जलाई जा रही पराली, यूपी तीसरे नंबर पर

पंजाब में अभी तक 5617 मामले पराली जलाने के आ चुके हैं. वही हरियाणा में ये आंकड़ा 1360 हो चुका है, जबकि उत्तर प्रदेश में 552, मध्यप्रदेश में 210 राजस्थान में 98 और दिल्ली में पांच हैं. हालांकि पंजाब में हरियाणा के मुकाबले ज्यादा पराली जलाई जा रही है. पंजाब और हरियाणा के आंकड़े में करीब 4000 से भी अधिक अंकों का अंतर है. यानी पंजाब में सरकार पराली जलाने के मामलों पर नियंत्रण कर पाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है. बता दें कि रविवार यानी 23 अक्टूबर को पंजाब और हरियाणा में रिकॉर्ड 1119 पराली जलाने के मामले सामने आए थे.

चंडीगढ़: पंजाब में पराली जलाने के मामले (stubble burning cases in punjab) बढ़ते जा रहे हैं. दिवाली के दिन भी पंजाब में 1 हजार से ज्यादा पराली जलाने के मामले सामने आए. वहीं हरियाणा में भी दीपावली पर पराली जलाने के मामलों में वृद्धि दर्ज हुई है, लेकिन पंजाब के मुकाबले ये वृद्धि कुछ भी नहीं है. रियल टाइम डाटा के मुताबिक पंजाब में दीपावली के मौके पर यानी सोमवार को 1019 पराली जलाने के मामले सामने आए हैं. हरियाणा में पराली जलाने के मामले (stubble burning cases in haryana) इसी दिन 250 दर्ज हुए हैं.

यानी इन दोनों राज्यों में दीपावली के मौके पर एक ही दिन में पराली जलाने के मामले 1269 हो गए हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में भी ये आंकड़ा रविवार के मुकाबले डबल हो गया है, और यहां पर 215 मामले सामने आए हैं. दिल्ली में 2 और मध्य प्रदेश में 26 जबकि राजस्थान में 7 मामले पराली जलाने के आए हैं. रियल टाइम मॉनिटरिंग रिपोर्ट (real time monitoring report) के मुताबिक पिछले 15 सितंबर से अभी तक पंजाब में पराली जलाने के मामले 5000 के आंकड़े को पार कर चुके हैं.

real time monitoring report of paddy burning
रियल टाइम मॉनिटरिंग रिपोर्ट: दिवाली के दिन पंजाब में सबसे ज्यादा जलाई गई पराली

ये भी पढ़ें- रियल टाइम मॉनिटरिंग डाटा: हरियाणा से ज्यादा पंजाब में जलाई जा रही पराली, यूपी तीसरे नंबर पर

पंजाब में अभी तक 5617 मामले पराली जलाने के आ चुके हैं. वही हरियाणा में ये आंकड़ा 1360 हो चुका है, जबकि उत्तर प्रदेश में 552, मध्यप्रदेश में 210 राजस्थान में 98 और दिल्ली में पांच हैं. हालांकि पंजाब में हरियाणा के मुकाबले ज्यादा पराली जलाई जा रही है. पंजाब और हरियाणा के आंकड़े में करीब 4000 से भी अधिक अंकों का अंतर है. यानी पंजाब में सरकार पराली जलाने के मामलों पर नियंत्रण कर पाने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाई है. बता दें कि रविवार यानी 23 अक्टूबर को पंजाब और हरियाणा में रिकॉर्ड 1119 पराली जलाने के मामले सामने आए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.