ETV Bharat / state

लोक कवि लख्मीचंद, सूरदास और बाबू बालमुकुंद गुप्त को हरियाणा सरकार देगी विशिष्ट पहचान

author img

By

Published : Nov 16, 2020, 12:41 PM IST

हरियाणा सरकार ने कवि सूरदास, लोक कवि लख्मीचंद और बाबू बालमुकुंद गुप्त को हरियाणवी संस्कृति और साहित्य में योगदान देने के लिए विशिष्ट पहचान देने का एलान किया है.

haryana poet lakhmichand Statue
haryana poet Babu Balmukund Gupt Statue

चंडीगढ़: लोक कवि लख्मीचंद, कवि सूरदास और बाबू बालमुकुंद गुप्त की सेवाओं को हरियाणा सरकार विशिष्ट पहचान देगी. हरियाणा के अकादमी भवन में तीनों की प्रतिमाओं का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अनावरण करेंगे.

18 नवम्बर को पंचकूला सेक्टर-14 के अकादमी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे. ये अनावरण शाम 3 बजे किया जाएगा. कवि सूरदास, लोक कवि लख्मीचंद और बाबू बालमुकुंद गुप्ता का हरियाणवी संस्कृति और साहित्य में विशिष्ट योगदान रहा है.

चंडीगढ़: लोक कवि लख्मीचंद, कवि सूरदास और बाबू बालमुकुंद गुप्त की सेवाओं को हरियाणा सरकार विशिष्ट पहचान देगी. हरियाणा के अकादमी भवन में तीनों की प्रतिमाओं का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अनावरण करेंगे.

18 नवम्बर को पंचकूला सेक्टर-14 के अकादमी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे. ये अनावरण शाम 3 बजे किया जाएगा. कवि सूरदास, लोक कवि लख्मीचंद और बाबू बालमुकुंद गुप्ता का हरियाणवी संस्कृति और साहित्य में विशिष्ट योगदान रहा है.

ये भी पढ़ें- 31 दिसंबर तक 11 हजार डिफॉल्टर उठा सकते हैं कर्ज माफी योजना का लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.