चंडीगढ़: लोक कवि लख्मीचंद, कवि सूरदास और बाबू बालमुकुंद गुप्त की सेवाओं को हरियाणा सरकार विशिष्ट पहचान देगी. हरियाणा के अकादमी भवन में तीनों की प्रतिमाओं का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अनावरण करेंगे.
18 नवम्बर को पंचकूला सेक्टर-14 के अकादमी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्री प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे. ये अनावरण शाम 3 बजे किया जाएगा. कवि सूरदास, लोक कवि लख्मीचंद और बाबू बालमुकुंद गुप्ता का हरियाणवी संस्कृति और साहित्य में विशिष्ट योगदान रहा है.
ये भी पढ़ें- 31 दिसंबर तक 11 हजार डिफॉल्टर उठा सकते हैं कर्ज माफी योजना का लाभ