ETV Bharat / state

युवाओं को ड्रग से बचाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना सीएम का लक्ष्य- खेल मंत्री - हरियाणा नेहरू युवा केंद्र संगठन

खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि 18 से 25 साल की आयु वर्ग को ड्रग एडिक्शन से बचाना है. ऐसे में युवा केंद्र के माध्यम से स्कूलों एवं कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाना आवश्यक है.

Sandeep Singh Sports Minister Haryana
Sandeep Singh Sports Minister Haryana
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:36 PM IST

चंडीगढ़: खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को हरियाणा नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य स्तरीय युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक की. इस दौरान राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा है कि युवा क्लब युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच के अनुरूप कार्य करें.

बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे. बैठक में राज्य मंत्री ने कहा कि 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग को ड्रग एडिक्शन से बचाना है. ऐसे में युवा केंद्र के माध्यम से स्कूलों एवं कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाना आवश्यक है.

'युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना सीएम का लक्ष्य'

संदीप सिंह ने कहा कि जिस राष्ट्र का युवा जब सशक्त होता है तो वो राष्ट्र हमेशा प्रगति करता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विजन है कि प्रदेश के युवा को सवावलंबी बनाना है, चाहे किसी भी पृष्ठभूमि से हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा केंद्र, गांव के युवाओं को सशक्त करने एवं उनके विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ग्रामीण युवाओं को संगठित कर उनके समग्र व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास के लिए विभिन्न विभागों को मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है. प्रदेश के सभी गांवों में युवा क्लबों के गठन की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि युवा आपसी तालमेल स्थापित कर गांव के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.

'मैराथन और साइकलिंग जैसी गतिविधियों हो आयोजन'

खेल मंत्री ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जिला स्तर पर समारोह कर युवाओं के लिए मैराथन एवं साइकलिंग जैसी गतिविधियां करवाएं. इसके अलावा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत यूथ चैनल भी बनाया जाए. जिसमें सभी जिले अपने क्षेत्र में की जा रही जागरूकता गतिविधियों संबंधी वीडियो बना कर अपलोड कर सकें. जो जिला इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करें उन्हें प्रोत्साहन भी दिया जाए.

ये भी पढ़ें- कॉलेज खुलने के बाद कैसा है नजारा, क्या कहना है छात्रों का? देखिए ये रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में स्काउट एंड गाइड के कैंप नियमित रूप से लगवाए जाए, इससे बच्चे आत्मनिर्भर बनते हैं. इसके अलावा युवा कल्बों द्वारा रक्तदान के साथ-साथ अंगदान के प्रति भी लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांवों के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर ट्रेनर को भी समय-समय पर आधुनिक जानकारियां देने के लिए प्रशिक्षण देना अनिवार्य है.

चंडीगढ़: खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने बुधवार को हरियाणा नेहरू युवा केंद्र संगठन की राज्य स्तरीय युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक की. इस दौरान राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा है कि युवा क्लब युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच के अनुरूप कार्य करें.

बैठक में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रधान सचिव योगेंद्र चौधरी भी उपस्थित थे. बैठक में राज्य मंत्री ने कहा कि 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग को ड्रग एडिक्शन से बचाना है. ऐसे में युवा केंद्र के माध्यम से स्कूलों एवं कॉलेजों में सेमिनार आयोजित कर विद्यार्थियों को जागरूक किया जाना आवश्यक है.

'युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना सीएम का लक्ष्य'

संदीप सिंह ने कहा कि जिस राष्ट्र का युवा जब सशक्त होता है तो वो राष्ट्र हमेशा प्रगति करता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का विजन है कि प्रदेश के युवा को सवावलंबी बनाना है, चाहे किसी भी पृष्ठभूमि से हो. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा केंद्र, गांव के युवाओं को सशक्त करने एवं उनके विकास में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

ग्रामीण युवाओं को संगठित कर उनके समग्र व्यक्तित्व और नेतृत्व विकास के लिए विभिन्न विभागों को मिल कर कार्य करने की आवश्यकता है. प्रदेश के सभी गांवों में युवा क्लबों के गठन की दिशा में हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि युवा आपसी तालमेल स्थापित कर गांव के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.

'मैराथन और साइकलिंग जैसी गतिविधियों हो आयोजन'

खेल मंत्री ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन फिट इंडिया मूवमेंट के तहत जिला स्तर पर समारोह कर युवाओं के लिए मैराथन एवं साइकलिंग जैसी गतिविधियां करवाएं. इसके अलावा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत यूथ चैनल भी बनाया जाए. जिसमें सभी जिले अपने क्षेत्र में की जा रही जागरूकता गतिविधियों संबंधी वीडियो बना कर अपलोड कर सकें. जो जिला इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करें उन्हें प्रोत्साहन भी दिया जाए.

ये भी पढ़ें- कॉलेज खुलने के बाद कैसा है नजारा, क्या कहना है छात्रों का? देखिए ये रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि सभी जिलों में स्काउट एंड गाइड के कैंप नियमित रूप से लगवाए जाए, इससे बच्चे आत्मनिर्भर बनते हैं. इसके अलावा युवा कल्बों द्वारा रक्तदान के साथ-साथ अंगदान के प्रति भी लोगों को प्रेरित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गांवों के युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर ट्रेनर को भी समय-समय पर आधुनिक जानकारियां देने के लिए प्रशिक्षण देना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.