चंडीगढ़: हरियाणा कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. ये दूसरी लहर प्रदेश के लिए बेहद खतरनाक साबित हुई है. इस दौरान कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ी है. संक्रमण की ये रफ्तार इतनी तेज है कि चंद दिनों में ही नए संक्रमित मामलों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हरियाणा सरकार का कहना है कि छूट मिलने पर लोगों ने ज्यादा लापरवाही की और इसी वजह से प्रदेशभर में लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ा है.
ईटीवी भारत की टीम ने हरियाणा सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण को लेकर जारी की जा रही रोजाना बुलेटिन पर बारीकी से अध्ययन किया. इस अध्ययन में हमारी टीम ने पाया कि हरियाणा में जिस रफ्तार से संक्रमण बढ़ रहा था उसी रफ्तार से कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती रही है.
ये पढ़ें- गुरुग्राम में सरकारी वेबसाइट पर खाली बेड का झूठा दावा, फोन करने पर 3 हफ्ते की वेटिंग बता रहे अस्पताल
दूसरी लहर में तेजी से फैला कोरोना
इस बार कोरोना ना सिर्फ लोगों को संक्रमित कर बीमार कर रहा है बल्कि इंसानों के लिए दस गुना ज्यादा जानलेवा बनकर सामने आया है. दूसरी लहर में कोरोना की वजह से संक्रमित मरीजों की स्थिति पिछले साल के मुताबिक ज्यादा गंभीर स्थिति को झेल रहे हैं. कोरोना वायरस का नया म्यूटेंट लोगों पर ज्यादा असर डाल रहा है और उनके फेफड़ों को कमजोर कर रहा है, जिससे मरीज सांस लेने में परेशानी महसूस करता है और दम तोड़ देता है.
ये पढ़ें- हरियाणा में कोरोना मरीजों के घर मुफ्त ऑक्सीजन पहुंचाएगी सरकार, ऐसे करना होगा आवेदन
रोजाना सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत
हरियाणा में मई का महीना ज्यादा जानलेवा साबित हो रहा है. मई के शुरूआती तीन दिन में ही 410 लोगों की मौत हो चुकी थी. 3 मई राज्य में लॉकडाउन लगा अगर चार मई को 153 मरीजों की मौत हुई. वहीं पांच मई को 181, छह मई को 177, सात मई को 162 मरीजों की मौत हुई है. इनमें से ज्यादातर लोगों की मौत सांस नहीं ले पाने की वजह से हुई हैं.
अप्रैल में टूटा रिकॉर्ड
अप्रैल महीने में हरियाणा में कोरोना संक्रमण का जबरदस्त उछाल आया. प्रदेश में 1 अप्रैल को 3146 केस सामने आए थे, लेकिन पहले सात दिनों में ही प्रदेश में 55 लोगों ने दम तोड़ा. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में 115 लोगों की मौत हो गई. वहीं 15 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच करीब 882 लोगों की कोरोना से जान चली गई. यानी पूरे अप्रैल महीने में 1052 लोगों की जान चली गई.
ये पढ़ें- गृह मंत्री के जिले में भी एंबुलेंस का टोटा, 11 लाख की आबादी पर कुल 20 एंबुलेंस
वैक्सीनेशन शुरू, मौतें थमने की उम्मीद
केंद्र और हरियाणा सरकार की तरफ से वैक्सीनेशन शुरू की जा चुकी है. हरियाणा में 18 साल से ज्यादा आयु के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू भी हो चुका है. शुक्रवार 7 मई तक 42,29,186 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अब कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आएगी और लोगों में कोरोना से लड़ने की क्षमता का विकास होगा.