चंडीगढ: लोकसभा और विधानसभा की रिजर्व सीटों की समय अवधि बढ़ाने वाले SC-ST एक्ट अधिनियम बिल के संशोधन को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी अगले 10 साल के लिए प्रदेश के सभी लोकसभा और विधानसभा की रिजर्व सीटों की संख्या ज्यों की त्यों रहेगी. इससे पहले यह बिल लोकसभा और राज्यसभा में पास हो चुका है.
विपक्ष हुआ नाराज!
हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस विधायिका गीता भुक्कल ने सत्र को लेकर सरकार पर हमला बोला है और कहा कि तीन दिवसीय सत्र में सरकार ने महज खानापूर्ति करने की कोशिश की है, तो वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बचाव करते हुए कहा कि यह एक विशेष बिल को पास करवाने के लिए सत्र रखा गया था सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है.
चर्चा ना होने पर गीता भुक्कल का गठबंधन पर निशाना
वहीं विधानसभा के विशेष सत्र के अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित होने के बाद प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री व मौजूदा कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि तीन दिवसीय सत्र में सरकार महज खानापूर्ति करने की कोशिश कर रही है. सत्र में किसी तरह का ना तो कोई प्रश्न प्रश्न काल रखा गया और ना ही विपक्ष को मुद्दे उठाने के लिए कोई समय निश्चित किया गया. गठबंधन सरकार प्रदेश के मुद्दों को दबाने की कोशिश कर रही है.
नशे और क्राइम को लेकर सरकार पर कटाक्ष
उन्होंने कहा कि पहले पड़ोसी प्रदेश पंजाब को लेकर कहा जाता था उड़ता पंजाब, लेकिन अब नशे की हालत यह है कि हरियाणा कुर्ता हरियाणा कहा जाने लगा है हाल ही में जारी हुए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों का हवाला देते हुए भुक्कल ने सरकार को घेरा है.
दुष्यंत चौटाला ने दिया गीता भुक्कल को जवाब
विधानसभा के समय की अवधि को लेकर पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेसी विधायक गीता भुक्कल की तरफ से उठाए गए सवाल पर बोलते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह सत्र एक विशेष बिल को पास करवाने के लिए बुलाया गया था. सरकार सदन में चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन यह विशेष सत्र था जिसमें पहले दिन एससी/एसटी एक्ट को पास करना था और 2 दिन नए विधायकों के लिए ट्रेनिंग का कार्यक्रम भी तय किया हुआ है.
ये भी पढे़ं- सरकारी कर्मचारियों को सूचना प्रौद्योगिकी के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण, सीएम ने दिए आदेश