ETV Bharat / state

रोहतक: प्रधानमंत्री की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर, BJP ने चलाया 'सेल्फी विद पन्ना प्रमुख' अभियान

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 7:48 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 सितंबर को रोहतक आने वाले हैं. यहां पीएम विजय संकल्प रैली के जरिए विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे.

पीएम नरेन्द्र मोदी

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 सितंबर को रोहतक आने वाले हैं. यहां पीएम विजय संकल्प रैली के जरिए विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. ऐसे में हरियाणा बीजेपी रैली की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने मोर्चा संभाल लिया है.

बीजेपी का 'सेल्फी विद पन्ना प्रमुख' अभियान

बीजेपी विजय संकल्प रैली के लिए तीन दिवसीय पंजीकरण अभियान की शुरुआत करेगी. शक्ति केंद्र पालक प्रमुख और पालक, वरिष्ठ कार्यकर्ता, पन्ना प्रमुखों के घर जाकर उनका पंजीकरण करेंगे.

यही नहीं शक्ति केंद्र पालक प्रमुख और कार्यकर्ता प्रमुखों को पंजीकरण करने के साथ पन्ना प्रमुखों को प्रवेशिका और पन्ना देने के बाद उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर करनी होगी. इस अभियान को 'सेल्फी विद पन्ना प्रमुख' का नाम दिया जाएगा.

एक सितंबर से लेकर तीन सितंबर तक सभी शक्ति केंद्र पालक प्रमुख, पदाधिकारी और कार्यकर्ता, पन्ना प्रमुखों के घर तक पहुंचकर उनका पंजीकरण करेंगे.

'रिकॉर्ड भीड़ दिखाएगी विपक्षियों को आईना'

रोहतक में होने वाली विजय संकल्प रैली को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है कि ये रैली बीजेपी की विजय का प्रतीक होगी. रैली की सर्वाधिक भीड़ न केवल रिकॉर्ड बनाएगी, बल्कि विपक्षियों को आइना दिखाने का भी काम करेगी.

बता दें कि खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए विजय संकल्प रैली का न्योता दे रहे हैं. इसके अलावा सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 सितंबर को रोहतक आने वाले हैं. यहां पीएम विजय संकल्प रैली के जरिए विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे. ऐसे में हरियाणा बीजेपी रैली की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. रैली में रिकॉर्ड भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने मोर्चा संभाल लिया है.

बीजेपी का 'सेल्फी विद पन्ना प्रमुख' अभियान

बीजेपी विजय संकल्प रैली के लिए तीन दिवसीय पंजीकरण अभियान की शुरुआत करेगी. शक्ति केंद्र पालक प्रमुख और पालक, वरिष्ठ कार्यकर्ता, पन्ना प्रमुखों के घर जाकर उनका पंजीकरण करेंगे.

यही नहीं शक्ति केंद्र पालक प्रमुख और कार्यकर्ता प्रमुखों को पंजीकरण करने के साथ पन्ना प्रमुखों को प्रवेशिका और पन्ना देने के बाद उनके साथ सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर करनी होगी. इस अभियान को 'सेल्फी विद पन्ना प्रमुख' का नाम दिया जाएगा.

एक सितंबर से लेकर तीन सितंबर तक सभी शक्ति केंद्र पालक प्रमुख, पदाधिकारी और कार्यकर्ता, पन्ना प्रमुखों के घर तक पहुंचकर उनका पंजीकरण करेंगे.

'रिकॉर्ड भीड़ दिखाएगी विपक्षियों को आईना'

रोहतक में होने वाली विजय संकल्प रैली को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने दावा किया है कि ये रैली बीजेपी की विजय का प्रतीक होगी. रैली की सर्वाधिक भीड़ न केवल रिकॉर्ड बनाएगी, बल्कि विपक्षियों को आइना दिखाने का भी काम करेगी.

बता दें कि खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए विजय संकल्प रैली का न्योता दे रहे हैं. इसके अलावा सभी मंत्री, विधायक, सांसद और पदाधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

Intro:एंकर -
रोहतक में आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली में रिकार्ड तोड़ भीड़ जुटाने के लिए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है । यह तैयारी इसलिए भी खास है क्योंकि बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव का बिगुल बजाने की तैयारी कर रही है । यही कारण है कि इस रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहती । अब विजय संकल्प रैली के लिए तीन दिवसीय पंजीकरण अभियान की शुरूआत होगी । शक्ति केंद्र पालक प्रमुख व पालक, वरिष्ठ कार्यकर्ता पन्ना प्रमुखों के घर जाकर उनका पंजीकरण करेंगे । शक्ति केंद्र पालक प्रमुख व कार्यकर्ता प्रमुख का पंजीकरण करने के साथ उन्हें प्रवेशिका व पन्ना देने के साथ पन्ना प्रमुख के संग सोशल मीडिया पर फोटो भी भेजनी होगी । भाजपा की ओर से इस अभियान को सेल्फी विद पन्ना प्रमुख का नाम दिया गया है । एक सितम्बर से लेकर तीन सितम्बर तक सभी शक्ति केंद्र पालक प्रमुख, पदाधिकारी व कार्यकर्ता पन्ना प्रमुखों के घर तक पहुंचकर उनका पंजीकरण करेंगे । Body:आगामी 8 सितम्बर को आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे । प्रधानमंत्री के समक्ष भाजपा हरियाणा में सर्वाधिक भीड़ का रिकार्ड बनाने की कवायद में जुटी हुई है।प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का दावा है कि रोहतक में आयोजित होने वाली विजय संकल्प रैली विजय का प्रतीक होगी । रैली की सर्वाधिक भीड़ न केवल रिकार्ड बनाएगी बल्कि विपक्षियों को आइना दिखाने का भी काम करेगी । प्रदेश में तीन दिवसीय पन्ना प्रमुख पंजीकरण कार्यक्रम की शुरूआत एक सितम्बर से होगी । पन्ना प्रमुख के पंजीकरण व सेल्फी का उद्देश्य सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है ।Conclusion:मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन आशीर्वाद यात्रा के जरिये विजय संकल्प रैली का न्यौता दे रहे हैं तो सभी मंत्री, विधायक, सांसद व पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से सीधा संवाद कर रहे हैं । हरियाणा में फिर सत्ता पर काबिज होने के लिए हर संभव प्रयास कर रही भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री की रैली को सफल बनाकर इतिहास कायम करना चाहती है । प्रधान मंत्री की इस रैली में जुटने वाली भीड़ हरियाणा में चुनाव में बीजेपी को समर्थन को दर्शाने का प्रयास होगा । यही कारण है बीजेपी के सभी नेता अपने स्तर पर जीतोड़ प्रयासों में लगे है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.