ETV Bharat / state

स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा कुख्यात बदमाश इरशाद, एक साथी भी दबोचा - मेवात का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के मेवात जिले से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश इरशाद उर्फ काना समेत दो शातिरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में इरशाद के पैर में गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

special cell arrested two criminals
special cell arrested two criminals
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 4:18 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरार चल रहे मेवात के कुख्यात इरशाद उर्फ काना सहित दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. भाटी माइंस में गुरुवार रात हुई इस मुठभेड़ के दौरान इरशाद के पैर में गोली लगी है जबकि उसके साथी को पुलिस काबू करने में कामयाब रही. फिलहाल स्पेशल सेल ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है. इनके पास से दो पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

2018 से चल रहा था फरार

जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल वांछित चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि मेवात के नूंह का रहने वाला इरशाद तिमारपुर में वर्ष 2018 में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा है. यह भी पता चला कि वह भाटी माइंस के पास किसी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर आदित्य की टीम ने वहां पर जाल बिछाया. रात को वह भाटी माइंस में बाइक पर सहन नामक युवक के साथ पहुंचा.

मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: श्मशान घाट हादसे की जांच के लिए मुरादनगर पहुंचेगी SIT टीम

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश

पुलिस टीम ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी. इरशाद ने चार जबकि सहन ने एक गोली पुलिस टीम पर चलाई. इनमें से एक गोली इंस्पेक्टर आदित्य की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. बचाव में पुलिस की तरफ से तीन गोलियां चलाई गई जिसमें से एक गोली इरशाद के पैर में लगी. उसे तुरंत उपचार के लिए पुलिस द्वारा सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के तुरंत बाद मैदान गढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल उनके द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने फरार चल रहे मेवात के कुख्यात इरशाद उर्फ काना सहित दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. भाटी माइंस में गुरुवार रात हुई इस मुठभेड़ के दौरान इरशाद के पैर में गोली लगी है जबकि उसके साथी को पुलिस काबू करने में कामयाब रही. फिलहाल स्पेशल सेल ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया है. इनके पास से दो पिस्तौल एवं जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

2018 से चल रहा था फरार

जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल वांछित चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि मेवात के नूंह का रहने वाला इरशाद तिमारपुर में वर्ष 2018 में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा है. यह भी पता चला कि वह भाटी माइंस के पास किसी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर इंस्पेक्टर आदित्य की टीम ने वहां पर जाल बिछाया. रात को वह भाटी माइंस में बाइक पर सहन नामक युवक के साथ पहुंचा.

मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: श्मशान घाट हादसे की जांच के लिए मुरादनगर पहुंचेगी SIT टीम

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाश

पुलिस टीम ने उन्हें आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर गोली चला दी. इरशाद ने चार जबकि सहन ने एक गोली पुलिस टीम पर चलाई. इनमें से एक गोली इंस्पेक्टर आदित्य की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी. बचाव में पुलिस की तरफ से तीन गोलियां चलाई गई जिसमें से एक गोली इरशाद के पैर में लगी. उसे तुरंत उपचार के लिए पुलिस द्वारा सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना के तुरंत बाद मैदान गढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल उनके द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.