चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत कई विधायक, और स्पीकर सैनिकों की जिंदगी पर बनी फिल्म फौजी कॉलिंग देखने के लिए पहुंचे. फिल्म के बारे में बात करते हुए स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि फिल्म का विषय काफी संवेदनशील और बेहतरीन है.
उन्होंने कहा कि फिल्म में सैनिकों की जिंदगी के उस पहलू को दिखाया गया है जो अक्सर होता रहता है. एक सैनिक का भी घर होता है, परिवार होता है, लेकिन अगर वह देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो जाता है तो उसका परिवार पूरी तरह से टूट जाता है. तब परिवार के लोगों को क्या कुछ झेलना पड़ता है ये सब इस फिल्म में काफी खूबसूरती के साथ दिखाया गया है. फिल्म काफी भावनात्मक भी है.
ये भी पढ़ें- अभिनेता शरमन जोशी ने सीएम खट्टर के साथ देखी अपनी नई फिल्म
उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवारों के लिए हमारी संवेदना होनी चाहिए. हमें उनके परिवारों के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. हम सबको उस जिम्मेदारी का आभास होना चाहिए और हमें उन परिवारों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री किया है जो तारीफ के काबिल है. बल्कि इस तरह की सभी फिल्मों को टैक्स फ्री किया जाना चाहिए जो समाज और देश को समर्पित होती है.
आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार भी फिल्म देखने पहुंचे. फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि एक सैनिक जो देश की रक्षा के लिए अपनी जान देता है हम सबको उसे सलाम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया है. इसके लिए उन्हें बधाई देते हैं. साथ ही जिन कलाकारों ने मुश्किल में अलग-अलग किरदारों को निभाया है वे उनको भी उनकी शानदार अभिनय के लिए प्रणाम करते हैं.
ये भी पढ़ें- शरमन जोशी की फिल्म 'मेरा फौजी कॉलिंग' हरियाणा में टैक्स फ्री