ETV Bharat / state

सदन में विपक्ष चर्चा करने की बजाय भागता हुआ नजर आता है- स्पीकर - ज्ञानचंद गुप्ता बयान अकाली विधायक शिकायत

पंजाब के अकाली दल के विधायकों द्वारा विधानसभा में सीएम खट्टर का घेराव का प्रयास करने के मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस थाने में डीडीआर कट गई है.

speaker gyan chand gupta on akali MLA
speaker gyan chand gupta on akali MLA
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का पंजाब के अकाली दल के विधायकों द्वारा विधानसभा में घेराव का प्रयास करने के मामले को लेकर अकाली दल के विधायकों के खिलाफ चंडीगढ़ सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में डीडीआर दर्ज हुई है. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को सदन में ये जानकारी दी.

वहीं सदन के बाहर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस थाने में डीडीआर कट गई है, इसकी मुझे जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष चर्चा करने की बजाय भागता हुआ नजर आता है.

सुनिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बयान

विधानसभा स्पीकर ने कहा निंदा प्रस्ताव जब सदन में सदन के नेता ने रखा तो विपक्ष पहले सहमत था, लेकिन बाद में उस पर असहमत होकर भाग खड़ा हुआ. वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने वालों से ही वसूली का जब विधेयक रखा गया तब भी विपक्ष उसके ऊपर वोटिंग की मांग करने लगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 पेश, विपक्ष बोला- सरकार जल्दबाजी में लाई कानून

उन्होंने कहा कि पहले किसी मामले में चर्चा होती है और उसके बाद जरूरत होती है तो वोटिंग भी करवाई जाती है. विपक्ष चर्चा ही नहीं करना चाहता. जब मुद्दों की बात आती है तो सदन से भागता हुआ दिखता है.

गौरतलब है कि सोमवार को सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से भरपाई का विधेयक सदन में रखा गया. जिस पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. मंगलवार को विधयेक पर चर्चा के बाद इसे पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को जारी किए गए 220 करोड़ रुपये, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

चंडीगढ़: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल का पंजाब के अकाली दल के विधायकों द्वारा विधानसभा में घेराव का प्रयास करने के मामले को लेकर अकाली दल के विधायकों के खिलाफ चंडीगढ़ सेक्टर-3 पुलिस स्टेशन में डीडीआर दर्ज हुई है. विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने सोमवार को सदन में ये जानकारी दी.

वहीं सदन के बाहर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि इस मामले में चंडीगढ़ के सेक्टर-3 पुलिस थाने में डीडीआर कट गई है, इसकी मुझे जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष चर्चा करने की बजाय भागता हुआ नजर आता है.

सुनिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का बयान

विधानसभा स्पीकर ने कहा निंदा प्रस्ताव जब सदन में सदन के नेता ने रखा तो विपक्ष पहले सहमत था, लेकिन बाद में उस पर असहमत होकर भाग खड़ा हुआ. वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान सरकारी और निजी संपत्ति का नुकसान पहुंचाने वालों से ही वसूली का जब विधेयक रखा गया तब भी विपक्ष उसके ऊपर वोटिंग की मांग करने लगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में संपत्ति क्षति वसूली विधेयक-2021 पेश, विपक्ष बोला- सरकार जल्दबाजी में लाई कानून

उन्होंने कहा कि पहले किसी मामले में चर्चा होती है और उसके बाद जरूरत होती है तो वोटिंग भी करवाई जाती है. विपक्ष चर्चा ही नहीं करना चाहता. जब मुद्दों की बात आती है तो सदन से भागता हुआ दिखता है.

गौरतलब है कि सोमवार को सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से भरपाई का विधेयक सदन में रखा गया. जिस पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. मंगलवार को विधयेक पर चर्चा के बाद इसे पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय को जारी किए गए 220 करोड़ रुपये, शिक्षा मंत्री ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.