चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार की तरफ से कोरोना के संक्रमण से निपटने को लेकर हर संभव प्रयास किए जाने के दावे लगातार किए जा रहे हैं. सरकार हर हाल में कोविड-19 पर काबू पाने लिए समय-समय पर गाइडलाइंस भी जारी कर रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार के प्रयासों और बनाए जा रहे नियमों की धज्जियां उनके कार्यकर्ता और नेता उड़ाते नजर आ रहे हैं.
चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों को बुलाया गया और इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग को भुला कर जमकर नियमों की अवहेलना भी की गई. बीजेपी के कार्यकर्ता कोरोना और सोशल डिस्टेंसिंग दोनों ही चीजों को भुलाकर समारोह मनाते नजर आए. हालांकि इसी कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ कार्यकर्ताओ को कोरोना कितनी बड़ी चुनोती है इसके बारे में भी बताते नजर आ रहे थे.
ये भी पढ़िए: स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित कर रहे थे सीएम, अचानक चक्कर खाकर गिर गए 5 पुलिसकर्मी
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी का ये समारोह काफी भारी पड़ सकता है. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों में अगर कोई करोनो पॉजिटिव मिला तो कार्यक्रम में मौजूद कई लोग संक्रमित हो सकते हैं. वहीं चंडीगढ़ प्रशासन की बात की जाए तो चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से चंडीगढ़ में भीड़ भाड़ इकट्ठा ना करने समेत प्रेस कॉन्फ्रेंस तक पर रोक लगाई गई है. हालांकि सत्ताधारी दल के इस कार्यक्रम को रोकने में किसी की दिलचस्पी नहीं रही. आम लोगों के लिए विवाह समेत अन्य कार्यक्रमों के लिए नियम तय हैं तो ऐसे में भाजपा को इतनी भीड़ जुटाने की अनुमति कैसे मिल गई?