चंडीगढ़: पूरे देश में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस प्रशासन लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ सैनिटाइजर की अपील कर रही है, लेकिन इन सब के बावजूद कई लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए चंडीगढ़ में पूनम नाम की समाजिक कार्यकर्ता मास्क जागरूकता अभियान चलाया है.
बता दें कि समाजिक कार्यकर्ता पूनम बार-बार लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रही है. वे अपने साथ एक बैनर भी लेकर चल रही है, जिस पर लिखा है कि 'मास्क जरूर पहने और पुलिस को चालान काटने पर मजबूर न करें'. पूनम चंडीगढ़ की सुखना लेक में रोजाना लोगों की मास्क की महत्वता के बारे में समझाती है. उन्होंने कहा कि ये लोगों को समझाना सिर्फ पुलिस का ही काम नहीं है. इसमें आमजन को भी सहयोग करना पड़ेगा.
पूनम ने बताया कि एक दिन वो कहीं जा रही थी, तो उन्होंने देखा कि एक पुलिसकर्मी मास्क न पहनने को लेकर एक शख्स को समझा रहा था. उसके बाद उस शख्स ने पुलिसकर्मी की बातों पर ध्यान नहीं दिया और आगे चलकर उसने धीमी आवाज में गलत शब्द का प्रयोग किया. उन शब्दों सुनने के बाद मैंने फैसला लिया किया कि अब मैं लोगों को समझाउंगी. उनका मानना था कि अगर पुलिस के अलावा पब्लिक भी ऐसे लोगों को बोलेगी तो उसका बहुत फर्क पड़ेगा.
उन्होंने बताया कि जब कोई भी शख्स बिना मास्क के दिखता है तो मैं पहले उसे समझाती हूं और उसे गलती का एहसास करवाती हूं. अगर उसके बाद भी वो मास्क नहीं पहनता है तो उसे पुलिस स्टेशन ले जाकर चालान कटवाती है. इतना ही नहीं वे लोगों से उठक-बैठक भी लगवाती है. समाजिक कार्यकर्ता पूनम अपने साथ सैनिटाइजर भी लेकर चलती है. वो सैनिटाइजर उन्होंने घर पर ही खुद बनाया है.
ये भी पढ़ें-नेपाल : इस्तीफा दे सकते हैं चौतरफा घिरे पीएम ओली, राष्ट्र को करेंगे संबोधित
गौरतलब है कि चंडीगढ़ में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6 नए मरीज सामने आ चुके हैं. जिससे चंडीगढ़ में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 446 तक पहुंच गई है. जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 73 है. इसी को देखते हुए लोगों से बार बार मास्क पहनने की अपील की जा रही है.