धनबाद/चंडीगढ़: गिरफ्तारी के बाद SIT ने आरोपी को धनबाद के बैंक मोड थाने ले आई जहां उसे पूरी रात रात रखा गया था. फिलहाल आरोपी की कोर्ट में पेशी होगी और उसके बाद उसे कर्नाटक ले जाया जाएगा.
सांध्य मैगजीन लंकेश पत्रिका की संपादक गौरी लंकेश की हत्या बेंगलुरु में 5 सितंबर 2017 को हुई थी. उसके बाद एसआईटी की टीम ने लगातार आरोपी की तफ्तीश जारी रखी और उसे धर दबोचा. जानकारी के अनुसार आरोपी ऋषिकेश धनबाद के कतरास में एक व्यवसायी के पेट्रोल पंप में केयर टेकर का काम कर रहा था और पहचान बदलकर रह रहा था.
गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी गिरफ्तार
पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का आरोपी ऋषिकेश देवडीकर को बाघमारा के कतरास से गिरफ्तार किया गया. ऋषिकेश को बेंगलुरु की एसआइटी ने कतरास में छापेमारी कर उसकी गिरफ्तार की. पुलिस ने उसके कमरे से सनातन धर्म की कई पुस्तक भी बरामद की हैं. वह कतरास के एक पेट्रोल पंप पर पहचान छिपाकर रह रहा था.
कर्नाटक की एसआइटी टीम ने कतरास के भगत मोहल्ले में छापेमारी कर राजेश उर्फ ऋषिकेश देवडीकर नाम के युवक को गिफ्तार किया. वह पिछले 6-7 महीने से खेमका पेट्रोल पंप में केयरटेकर का काम कर रहा था और किराए के मकान में रह रहा था. पुलिस को पिछले डेढ़ साल से इसकी तलाश थी.
आरोपी ऋषिकेश के पड़ोसियों का कहना है कि सात-आठ महीने से यहां रह रहा था और उसका किसी से कोई मेलमिलाप नहीं था, वह आता था और फिर अपने काम मे निकल जाता था.
आरोपी की होगी मेडिकल जांच
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे PMCH ले जाया गया जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई. जिसके बाद उसे अर्जुन साव की कोर्ट में पेश किया गया. यहां से बेंगलुरु पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड की.
सांध्य मैगजीन लंकेश पत्रिका की संपादक गौरी लंकेश की हत्या बेंगलुरु में 5 सितंबर 2017 को हुई थी. उसके बाद एसआईटी की टीम ने लगातार आरोपी की तफ्तीश जारी रखी और उसे धर दबोचा. जानकारी के अनुसार आरोपी ऋषिकेश धनबाद के कतरास में एक व्यवसायी के पेट्रोल पंप में केयर टेकर का काम कर रहा था और पहचान बदलकर रह रहा था.