ETV Bharat / state

'द 100' लीग में खेलेंगी हरियाणा की धाकड़ बल्लेबाज शैफाली वर्मा, तोड़ चुकीं हैं सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड - shafali verma news

हरियाणा की शैफाली वर्मा आने वाले दिनों में इंग्लैंड की 'द हंड्रेड' लीग में खेलेंगी. इस लीग के लिए भारत से 5 महिला खिलाड़ियों को चुना गया है.

shafali verma
shafali verma
author img

By

Published : Jun 11, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Jun 11, 2021, 1:45 PM IST

चंडीगढ़: भारतीय महिला क्रिकेट की 5 खिलाड़ी इंग्लैंड की लीग 'द हंड्रेड' में हिस्सा लेंगी. इसमें हरियाणा की शैफाली वर्मा भी शामिल हैं. विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के साथ लीग खेलेंगी. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आम तौर पर अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता, लेकिन इन सभी को खास तौर पर इजाजत दी गई है.

हरियाणा के रोहतक जिले की हैं रहने वालीं

शैफाली वर्मा हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली हैं. शैफाली दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और साथ ही दाएं हाथ से ऑफ स्पिन भी करती हैं. शैफाली ने रोहतक में ही एक एकेडमी में क्रिकेट सीखा है. उन्होंने साल पहले खेलना शुरू किया और हरियाणा के लिए अब तक तीन सत्र खेल चुकी हैं.

shafali verma will play in the hundred league england
शैफाली वर्मा

ये भी पढ़िए:पांच भारतीय महिला क्रिकेटर द 100 में खेलेंगी

तोड़ा था 'क्रिकेट के भगवान' का रिकॉर्ड

जब शैफाली पंद्रह साल की थी तो उस वक्त वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई थी. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. शैफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 49 गेंद में 73 रन की पारी खेली थी.

shafali verma will play in the hundred league england
शैफाली वर्मा

शैफाली ने ये उपलब्धि 15 साल और 285 दिन की उम्र में हासिल की थी. इस तरह उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक 16 साल और 214 दिन की उम्र में बनाया था.

ये भी पढ़िए: सालों तक लड़का बनकर खेलती रहीं शेफाली वर्मा, अब क्रिकेट में बनाई अलग पहचान

लड़का बनकर सालों तक खेला क्रिकेट

शैफाली की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी था जब उन्हें लड़का बनकर क्रिकेट खेलना पड़ा था. वो अपने शुरुआती दौर में अपने भाई की टी शर्ट पहनकर क्रिकेट खेला करती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त शैफाली के होम टाउन में लड़कियों के खेलने के लिए कोई एकेडमी नहीं बनाई गई थी. जिसके बाद शैफाली के पिता ने उसके बाल कटवाकर लड़कों की एकेडमी में दाखिला दिलवाया औ कई सालों तक लड़का बनकर उन्हें खिलाया.

shafali verma boy story
कभी लड़का बनकर खेला था क्रिकेट

ये भी पढ़िए: कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी

... जब ग्लव्स और बैट खरीदने के लिए नहीं थे पैसे

एक ऐसा वक्त भी था जब शैफाली के पास खेलने के लिए ग्लव्स भी नहीं थे. ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में शैफाली के पिता संजीम वर्मा ने बताया था कि एक समय ऐसा आया था कि जब उनकी जेब में केवल 280 रुपये थे. उसी दौरान बेटी भी घर के हालातों को समझकर अपने लिए नया बैट और ग्लव्स की बात कह ही नहीं सकी और फटे पुराने ग्लव्स और बैट से चुपचाप खेलती रही.

shafali verma gloves
फटे ग्लव्स दिखाते शैफाली के पिता

फटे ग्लव्स पहनकर खेला था क्रिकेट

शैफाली के पिता संजीव वर्मा ने ये भी बताया कि शैफाली फटे पुराने ग्लव्स पहना करती थी. जब भी शैफाली कहीं खेलने जाती थी तो ग्लव्स को किट के अंदर ही पहन लेती थी. ताकि दूसरे किसी खिलाड़ी साथी को पता न चल सके.

चंडीगढ़: भारतीय महिला क्रिकेट की 5 खिलाड़ी इंग्लैंड की लीग 'द हंड्रेड' में हिस्सा लेंगी. इसमें हरियाणा की शैफाली वर्मा भी शामिल हैं. विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्स, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के साथ लीग खेलेंगी. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आम तौर पर अपने खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता, लेकिन इन सभी को खास तौर पर इजाजत दी गई है.

हरियाणा के रोहतक जिले की हैं रहने वालीं

शैफाली वर्मा हरियाणा के रोहतक जिले की रहने वाली हैं. शैफाली दाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और साथ ही दाएं हाथ से ऑफ स्पिन भी करती हैं. शैफाली ने रोहतक में ही एक एकेडमी में क्रिकेट सीखा है. उन्होंने साल पहले खेलना शुरू किया और हरियाणा के लिए अब तक तीन सत्र खेल चुकी हैं.

shafali verma will play in the hundred league england
शैफाली वर्मा

ये भी पढ़िए:पांच भारतीय महिला क्रिकेटर द 100 में खेलेंगी

तोड़ा था 'क्रिकेट के भगवान' का रिकॉर्ड

जब शैफाली पंद्रह साल की थी तो उस वक्त वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई थी. उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था. शैफाली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 49 गेंद में 73 रन की पारी खेली थी.

shafali verma will play in the hundred league england
शैफाली वर्मा

शैफाली ने ये उपलब्धि 15 साल और 285 दिन की उम्र में हासिल की थी. इस तरह उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक 16 साल और 214 दिन की उम्र में बनाया था.

ये भी पढ़िए: सालों तक लड़का बनकर खेलती रहीं शेफाली वर्मा, अब क्रिकेट में बनाई अलग पहचान

लड़का बनकर सालों तक खेला क्रिकेट

शैफाली की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी था जब उन्हें लड़का बनकर क्रिकेट खेलना पड़ा था. वो अपने शुरुआती दौर में अपने भाई की टी शर्ट पहनकर क्रिकेट खेला करती थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त शैफाली के होम टाउन में लड़कियों के खेलने के लिए कोई एकेडमी नहीं बनाई गई थी. जिसके बाद शैफाली के पिता ने उसके बाल कटवाकर लड़कों की एकेडमी में दाखिला दिलवाया औ कई सालों तक लड़का बनकर उन्हें खिलाया.

shafali verma boy story
कभी लड़का बनकर खेला था क्रिकेट

ये भी पढ़िए: कभी ग्लब्स खरीदने तक के पैसे नहीं थे, अब विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनी रोहतक की ये छोरी

... जब ग्लव्स और बैट खरीदने के लिए नहीं थे पैसे

एक ऐसा वक्त भी था जब शैफाली के पास खेलने के लिए ग्लव्स भी नहीं थे. ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू में शैफाली के पिता संजीम वर्मा ने बताया था कि एक समय ऐसा आया था कि जब उनकी जेब में केवल 280 रुपये थे. उसी दौरान बेटी भी घर के हालातों को समझकर अपने लिए नया बैट और ग्लव्स की बात कह ही नहीं सकी और फटे पुराने ग्लव्स और बैट से चुपचाप खेलती रही.

shafali verma gloves
फटे ग्लव्स दिखाते शैफाली के पिता

फटे ग्लव्स पहनकर खेला था क्रिकेट

शैफाली के पिता संजीव वर्मा ने ये भी बताया कि शैफाली फटे पुराने ग्लव्स पहना करती थी. जब भी शैफाली कहीं खेलने जाती थी तो ग्लव्स को किट के अंदर ही पहन लेती थी. ताकि दूसरे किसी खिलाड़ी साथी को पता न चल सके.

Last Updated : Jun 11, 2021, 1:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.