ETV Bharat / state

चंडीगढ़: बापूधाम से सामने आए 7 नए मामले,CRPF ने संभाला मोर्चा - बापूधाम 20 कोरोना मरीज

चंडीगढ़ का बापूधाम इलाका कोरोना के मामले में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन चुका है. इस इलाके से अभी तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.बुधवार सुबह भी बापूधाम इलाके से 7 नए मामले और सामने आ गए हैं.

बापूधाम से सामने आए 7 नए मामले
बापूधाम से सामने आए 7 नए मामले
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 12:42 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा गहो रहा है. चंडीगढ़ का बापूधाम इलाका कोरोना के मामले में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन चुका है.इस इलाके से अभी तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. बीते सिर्फ 5 दिनों में बापूधाम से करीब 20 मामले कोरोना के सामने आए हैं, जो चंडीगढ़ के किसी भी इलाके से सबसे ज्यादा है.

बापूधाम से सामने आए 7 नए मामले

बता दें कि बापूधाम इलाके से 25 अप्रैल को पहला मामला सामने आया था. जीएमसीएच 32 अस्पताल में काम करने वाला 30 साल का वार्ड बॉय नरेंद्र इस इलाके में सबसे पहले संक्रमित हुआ था. उसके बाद उसके परिवार वाले भी संक्रमित हो गए. जिसके बाद इस इलाके में कोरोना की एक चेन बन गई और लगातार मामले सामने आने लगे.

बुधवार सुबह भी बापूधाम इलाके से 7 नए मामले और सामने आ गए हैं. जिस वजह से प्रशासन में हड़कंप मच गया है, क्योंकि प्रशासन ने बापूधाम को पहले ही अफेक्टेड एरिया घोषित कर रखा था और पूरे इलाके को सील भी किया गया था, लेकिन उसके बावजूद वहां से लगातार मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को 7 मामले सामने आने के बाद पुलिस ने बापूधाम इलाके में सीआरपीएफ तैनात कर दी है. किसी को भी बापूधाम से बाहर या फिर इलाके के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: मिलिए चंडीगढ़ की 'कोरोना वॉरियर्स' ASI बहनों से, जिनका पूरा परिवार देश सेवा में जुटा

गौरतलब है कि जीएमसीएच 32 अस्पताल में काम करने वाले वार्ड बॉय ने बापूधाम स्थित अपने घर में एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें करीब 123 लोग शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि उस पार्टी के बाद ही इस इलाके में करोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं. फिलहाल बापूधाम में मामलों का इतनी तेजी से बढ़ना प्रशासन के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. साथ ही इन मामलों पर नियंत्रण पाना भी प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा गहो रहा है. चंडीगढ़ का बापूधाम इलाका कोरोना के मामले में सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बन चुका है.इस इलाके से अभी तक सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. बीते सिर्फ 5 दिनों में बापूधाम से करीब 20 मामले कोरोना के सामने आए हैं, जो चंडीगढ़ के किसी भी इलाके से सबसे ज्यादा है.

बापूधाम से सामने आए 7 नए मामले

बता दें कि बापूधाम इलाके से 25 अप्रैल को पहला मामला सामने आया था. जीएमसीएच 32 अस्पताल में काम करने वाला 30 साल का वार्ड बॉय नरेंद्र इस इलाके में सबसे पहले संक्रमित हुआ था. उसके बाद उसके परिवार वाले भी संक्रमित हो गए. जिसके बाद इस इलाके में कोरोना की एक चेन बन गई और लगातार मामले सामने आने लगे.

बुधवार सुबह भी बापूधाम इलाके से 7 नए मामले और सामने आ गए हैं. जिस वजह से प्रशासन में हड़कंप मच गया है, क्योंकि प्रशासन ने बापूधाम को पहले ही अफेक्टेड एरिया घोषित कर रखा था और पूरे इलाके को सील भी किया गया था, लेकिन उसके बावजूद वहां से लगातार मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार को 7 मामले सामने आने के बाद पुलिस ने बापूधाम इलाके में सीआरपीएफ तैनात कर दी है. किसी को भी बापूधाम से बाहर या फिर इलाके के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: मिलिए चंडीगढ़ की 'कोरोना वॉरियर्स' ASI बहनों से, जिनका पूरा परिवार देश सेवा में जुटा

गौरतलब है कि जीएमसीएच 32 अस्पताल में काम करने वाले वार्ड बॉय ने बापूधाम स्थित अपने घर में एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें करीब 123 लोग शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि उस पार्टी के बाद ही इस इलाके में करोना के ज्यादा मामले सामने आए हैं. फिलहाल बापूधाम में मामलों का इतनी तेजी से बढ़ना प्रशासन के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है. साथ ही इन मामलों पर नियंत्रण पाना भी प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.