चंडीगढ़: प्राइवेट हॉस्पिटल भी अब कोरोना वैक्सीन के लिए ड्राइव शुरू कर चुके हैं. बहुत से प्राइवेट अस्पतालों ने डोज हासिल कर भी ली है. चंडीगढ़ में भी यह सिलसिला शुरू हो चुका है ताकि मरीज सरकारी अस्पतालों के अलावा अपनी सहूलियत के हिसाब से प्राइवेट अस्पतालों में भी रोज लगवा सकें.
ये भी पढ़ें: 14 मई से चंडीगढ़ में शुरू होगा 18-44 साल वालों का वैक्सीनेशन, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
प्राइवेट हॉस्पिटल सीधे मैन्यूफेक्चरर से वैक्सीन हासिल करने लगे है. चंडीगढ़ के चेतन्य अस्पताल को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशिल्ड वैक्सीन की 12 हजार डोज मई के लिए एलोकेट की हैं. वैक्सीन मिलने के बाद यह अस्पताल सीधे पेमेंट बेसिस पर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर सकता है. लोग कोविन पोर्टल से स्लॉट रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन लगवा सकते है.
वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ प्रशासन भी 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन का काम शुरू कर रहा है. चंडीगढ़ में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 14 मई से वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी.जिसके लिए वैक्सीन की 33000 डोज चंडीगढ़ पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बैठक में बोले अनिल विज, 'प्रदेश में बन रही ऑक्सीजन पर हो सिर्फ हरियाणा का हक'