चंडीगढ़: यूटी के सेक्टर-30 को कंटनेमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. यहां के निवासी कई दिनों से इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. उनका कहना था कि अब सेक्टर-30 में कोरोना संक्रमण नहीं है. बिना किसी वजह के प्रशासन ने लोगों पर पाबंदी लगा रखी है. जिसकी वजह से कई लोगों की नौकरियां चली गई हैं. नौकरी जाने की वजह से लोगों को परेशानियां झेलने पड़ रही हैं.
लोगों ने प्रशासन को धमकी दी थी कि अगर सेक्टर-30 को कंटेनमेंट जोन लिस्ट से नहीं हटाया जाएगा, तो वे खुद बेरीकेड तोड़कर घरों से बाहर आ जाएंगे. लोगों की धमकी के बाद प्रशासन हरकत में आया और अपने फैसले की समीक्षा करते हुए सेक्टर-30 को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया है. हालांकि अभी एक सप्ताह पहले कोरोना संक्रमित जिस 80 साल की महिला की मौत हुई थी. उनके घर और आसपास के घरों पर कंटेनमेंट जोन को लेकर लगाई गई पाबंदिया जारी रहेंगी.
ये भी पढ़ें:-कोरोना काल में कैसे हो पढ़ाई, जानिए एक्सपर्ट की राय
वहीं अब चंडीगढ़ में केवल दो कंटेनमेंट जोन रहे गए हैं, जिसमें सेक्टर-26 बापूधाम और धनास कच्ची कॉलोनी शामिल हैं. ये दोनों वो जगह हैं जहां पर सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे. सेक्टर-38, सेक्टर-52, मनीमाजरा, शास्त्री नगर पहले ही कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो चुके हैं.