ETV Bharat / state

5 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण

हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 26 अगस्त 2020 को शुरू हुआ था, उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता और बड़ी संख्या में विधायक कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था, जिसे दोबारा से 5 नवंबर से शुरू किया जा रहा है.

second part of monsoon session of haryana legislative assembly to begin from november five
5 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 7:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र का दूसरा भाग 5 नवंबर से शुरू होगा. इस दौरान लंबित विधेयकों पर चर्चा होगी और विधायी कामकाज पूरा किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से 5 नवंबर से मानसून का दूसरा भाग शुरू करने की सूचना मिली है, इसलिए इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं पहले की तरह ही विधानसभा में एंट्री के लिए मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट होंगे. जिसके बाद ही सदन में प्रवेश मिलेगा. सत्र की अवधि कितनी होगी ये सत्र से ठीक पहले 5 नवंबर को होने वाली बीएसी की बैठक में तय होगा.

5 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अब कोरोना का खतरा कम होना शुरू हो गया है, लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान पूरी तरह से सावधानी बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

स्पीकर ने कहा की 26 अगस्त को सत्र के बाकी विधायकी कामों पर आगे बढेंगे. मानसून सत्र की कवरेज के लिए प्रेस गैलरी सेक्टर 3 स्थित हरियाणा निवास में रहेगी. सभी मीडिया कर्मी वहीं से मानसून सत्र को कवर करेंगे. विधानसभा स्पीकर ने बताया कि मानसून सत्र के भाग 2 में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे. इसके लिए हरियाणा निवास के दोनों सभागार बुक करवाए जाएंगे और इस स्थान को सत्रावधि तक विधानसभा परिसर घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, बड़े नेता ने छोड़ा साथ

गौरतलब है कि विधानसभा का मानसून सत्र 26 अगस्त 2020 को शुरू हुआ था, उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और बड़ी संख्या में विधायक कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. देश और प्रदेश में कोरोना का खतरा चरम पर था. इसके चलते मानसून सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था, अब इसे आगे जारी रखा जाएगा.

चंडीगढ़: हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र का दूसरा भाग 5 नवंबर से शुरू होगा. इस दौरान लंबित विधेयकों पर चर्चा होगी और विधायी कामकाज पूरा किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मंगलवार को इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की.

उन्होंने कहा कि उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से 5 नवंबर से मानसून का दूसरा भाग शुरू करने की सूचना मिली है, इसलिए इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. वहीं पहले की तरह ही विधानसभा में एंट्री के लिए मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट होंगे. जिसके बाद ही सदन में प्रवेश मिलेगा. सत्र की अवधि कितनी होगी ये सत्र से ठीक पहले 5 नवंबर को होने वाली बीएसी की बैठक में तय होगा.

5 नवंबर से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा चरण

ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि अब कोरोना का खतरा कम होना शुरू हो गया है, लेकिन विधानसभा सत्र के दौरान पूरी तरह से सावधानी बरती जाएगी. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के संबंध में विश्व स्वास्थ्य संगठन और केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी हिदायतों का पूरी तरह से पालन किया जाएगा.

स्पीकर ने कहा की 26 अगस्त को सत्र के बाकी विधायकी कामों पर आगे बढेंगे. मानसून सत्र की कवरेज के लिए प्रेस गैलरी सेक्टर 3 स्थित हरियाणा निवास में रहेगी. सभी मीडिया कर्मी वहीं से मानसून सत्र को कवर करेंगे. विधानसभा स्पीकर ने बताया कि मानसून सत्र के भाग 2 में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे. इसके लिए हरियाणा निवास के दोनों सभागार बुक करवाए जाएंगे और इस स्थान को सत्रावधि तक विधानसभा परिसर घोषित किया जाएगा.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, बड़े नेता ने छोड़ा साथ

गौरतलब है कि विधानसभा का मानसून सत्र 26 अगस्त 2020 को शुरू हुआ था, उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और बड़ी संख्या में विधायक कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे. देश और प्रदेश में कोरोना का खतरा चरम पर था. इसके चलते मानसून सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था, अब इसे आगे जारी रखा जाएगा.

Last Updated : Oct 20, 2020, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.