चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 25 छात्रों तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इस फैसले में से कई प्राइमरी तक के स्कूलों को सरकार राहत देने जा रही है.
शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि हरियाणा के 1057 स्कूलों में से 10 से 25 संख्या वाले स्कूलों को जारी रखा जाएगा, लेकिन एक ही अध्यापक इन स्कूलों को दिया जाएगा. हालांकि 1 से लेकर 9 तक संख्या वाले स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा, इनमें पढ़ने वाले छात्रों को आसपास के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एडजेस्ट करने का फैसला सरकार ले चुकी है.
ये भी पढ़िए: अब हरियाणा में शिक्षा होगी स्मार्ट, इस स्कूल से स्मार्ट क्लास रूम प्रोजेक्ट की शुरुआत
बता दें कि अब हरियाणा सरकार ने 10 से लेकर 25 की संख्या वाले प्राइमरी स्कूलों को अब चलाने का फैसला लिया है. इसको लेकर जल्द ही शिक्षा विभाग की तरफ से फैसला भी लिया जाएगा. 1057 स्कूलों में से करीब आधे स्कूल ऐसे हैं, जहां संख्या 10 से 25 तक है. ऐसे में इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी राहत रहेगी, क्योंकि उन्हें अब दूसरे स्कूलों में नहीं जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में बुजुर्ग पेड़ों को भी मिल सकती है पेंशन, जानिए पूरी स्कीम
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने पहले प्रदेश के 1057 प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद करने का ऐलान किया था, जिनमें 25 से कम छात्र हैं. प्रदेश में ऐसे 743 प्राइमरी स्कूल हैं, जहां 25 से कम छात्र हैं. इसके साथ कम विद्यार्थियों वाले 314 मिडिल स्कूलों को भी आसपास के विद्यालयों में समायोजित किया जाने का फैसला लिया था. वहीं इन स्कूलों में तैनात 1304 जेबीटी शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया जाने का निर्णय लिया था.