ETV Bharat / state

संस्कृत शास्त्री और आचार्य की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति की राशि जारी - Haryana Sanskrit Academy scholarship news

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शास्त्री और आचार्य की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के तौर पर 51 लाख 11 हजार रुपए की राशि जारी की है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 1:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार राज्य में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रयास कर रही है. इन्हीं प्रयासों की कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जो हरियाणा संस्कृत अकादमी के अध्यक्ष भी हैं, ने वर्ष 2018 व 2019 में संस्कृत भाषा के कोर्स की कक्षाओं प्रथमा, पूर्वमध्यमा, उत्तरमध्यमा, विशारद् , प्राक्शास्त्री, शास्त्री और आचार्य की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के तौर पर 51 लाख 11 हजार रुपए की राशि जारी की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्राइवेट स्कूल संचालकों को शिक्षा मंत्री की दो टूक, 'स्कूल खोले तो होगी ये कार्रवाई'

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. दिनेश शास्त्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संस्कृत-संस्कृति व नैतिकता का प्रचार-प्रसार करने वालों व प्राचीन परम्परा से संस्कृत पढ़ने व पढ़ाने वालों को पूरा सम्मान दिया जा रहा है. सरकार द्वारा हर वर्ष संस्कृत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लेखकों और साहित्यकारों को भी सम्मानित किया जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में भिड़े वकील और पुलिस, सीसीटीवी ने खोली पोल

गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री व हरियाणा संस्कृत अकादमी के अध्यक्ष मनोहरलाल तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं हरियाणा संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष वी. उमाशंकर के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने हरियाणा संस्कृत अकादमी के माध्यम से संस्कृत भाषा के प्रचार व प्रसार के लिए कई योजनाएं भी शुरू की हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार राज्य में संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रयास कर रही है. इन्हीं प्रयासों की कड़ी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जो हरियाणा संस्कृत अकादमी के अध्यक्ष भी हैं, ने वर्ष 2018 व 2019 में संस्कृत भाषा के कोर्स की कक्षाओं प्रथमा, पूर्वमध्यमा, उत्तरमध्यमा, विशारद् , प्राक्शास्त्री, शास्त्री और आचार्य की परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के तौर पर 51 लाख 11 हजार रुपए की राशि जारी की है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में प्राइवेट स्कूल संचालकों को शिक्षा मंत्री की दो टूक, 'स्कूल खोले तो होगी ये कार्रवाई'

इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. दिनेश शास्त्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संस्कृत-संस्कृति व नैतिकता का प्रचार-प्रसार करने वालों व प्राचीन परम्परा से संस्कृत पढ़ने व पढ़ाने वालों को पूरा सम्मान दिया जा रहा है. सरकार द्वारा हर वर्ष संस्कृत के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लेखकों और साहित्यकारों को भी सम्मानित किया जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इस जिले में भिड़े वकील और पुलिस, सीसीटीवी ने खोली पोल

गौरतलब है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री व हरियाणा संस्कृत अकादमी के अध्यक्ष मनोहरलाल तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एवं हरियाणा संस्कृत अकादमी के उपाध्यक्ष वी. उमाशंकर के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने हरियाणा संस्कृत अकादमी के माध्यम से संस्कृत भाषा के प्रचार व प्रसार के लिए कई योजनाएं भी शुरू की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.