चंडीगढ़: देवों के देव महादेव की उपासना के लिए सावन का महीना (Sawan Month 2021) सबसे अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि सावन में सच्ची श्रद्धा के साथ शिव पूजन से व्यक्ति के सभी दुख दूर हो जाते हैं. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान चंडीगढ़ में आचार्य अरुण प्रकाश ने बताया कि पंडित अरुण ने बताया जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. भगवान शिव शंकर (Bholenath Shiv Shankar) की पूजा करने से वो इससे छुटकारा पा सकते हैं.
सावन में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से उन राशियों के लोगों को भी काफी लाभ मिलता है. जैसे अभी मेष, कुम्भ, और धनु राशिफल शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इन तीनों राशियों के लोग जल और दूध से भगवान शिव का जलाभिषेक करें. इससे उन्हें लाभ होगा. इसके अलावा जिन लोगों की राशि पर राहुकाल चल रहा है. वो लोग जल में जौ और तिल डालकर शिवलिंग पर चढ़ाएं उन्हें भी विशेष लाभ होगा. मीन राशि वाले कच्ची हल्दी को दूध में मिलाकर उसका जलाभिषेक करें.
ये भी पढ़ें- राशिफल : वृषभ, मिथुन, कर्क, कन्या राशि वालों के लिए लाभदायक दिन
इसके अलावा जिन लोगों ने सावन महीने में सोमवार के व्रत रखे हैं वो लोग आखिरी सोमवार को उद्यापन करें. जिसमें भगवान भोलेनाथ के साथ साथ पार्वती माता की पूजा भी करें. वे पार्वती माता को चूड़ियां, सिंगार का सामान गहने, पान के 16 पत्ते ,16 सुपारी आदि सामान चढ़ाएं. इसका अर्थ होता है कि भक्त भगवान को ये कहते हैं वे आज से सावन की पूजा समाप्त कर रहे हैं और भगवान उन पर हमेशा प्रसन्न रहें.