चंडीगढ़: प्रदेश में जेबीटी भर्ती निकलवाने सहित कई मांगों को लेकर सर्व कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन का मन बना लिया है. कर्मचारी संघ 5 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करेगी. ये प्रदर्शन जेबीटी की भर्ती निकालने और एचटेट मान्यता की अवधि 7 साल से बढ़ाकर 10 साल किए जाने को लेकर होगी.
बता दें कि सर्व कर्मचारी संघ का ये प्रदर्शन दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के लिए 2019 में निकाली गई 46 जूनियर सिस्टम इंजीनियर के पदों के परिणाम को घोषित कर ज्वॉइनिंग करने की मांग को भी लेकर होगा. इस विषय पर जानकारी देते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष लांबा ने बताया कि पिछले 8 सालों से सरकार जेबीटी शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रही है.
एचटेट पात्रता परीक्षा प्रमाण पत्र 7 साल के लिए मान्य हैं और पिछले 8 सालों से जेबीटी शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन ही जारी नहीं किया गया है. इसलिए हजारों की संख्या में एचटेट पास नौजवानों का प्रमाण पत्र बिना भर्ती में शामिल हुए इस महीने अमान्य हो जाएगा. इसी को लेकर सर्व कर्मचारी संघ अपनी विभिन्न मांगों के लिए 5 अगस्त को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने की तैयारी कर दी है.