- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
चंडीगढ़: मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के सुपरहिट गानों का जलवा बरकरार है. यही वजह है कि सपना चौधरी के गाने रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. और उनके चाहने वाले ढेर सारा प्यार लुटाते हैं. एक बार फिर से सपना चौधरी का नया गाना है. गंगू की जलेबी गाना रिलीज होने के साथ ही सपना चौधरी के फैन्स ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. हमेशा अपने ठुमके से स्टेज पर आग लगाने वाली सपना चौधरी का इस गाने में एक अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है.
गंगू की जलेबी लेकर आईं सपना चौधरी: सपना चौधरी का नया गाना 'गंगू की जलेबी' रिलीज हो गया है. 3 मिनट 28 सेकेंड के इस गाने में सपना चौधरी के कई अवतार आपको देखने को मिलेंगे. इस गाने में रोमांस के साथ इमोशन और डांस का तड़का आपको देखने को मिलेगा. सपना चौधरी का गाना हो और उनका ठुमका ना हो भला ये कैसे हो सकता है. इस गाने में भी सपना चौधरी ठुमका लगाते नजर आ रही हैं. इस गाने में सपना चौधरी ने अभिनय किया है. वहीं, रुचिका जांगिड़ इसकी सिंगर हैं.
ये भी पढ़ें: सपना चौधरी का ये गाना 6 साल से मचा रहा है गदर ! YouTube पर 339 मिलियन Views, आपने देखा क्या?
कई सुपहिट गाने दे चुकी हैं सपना चौधरी: सपना चौधरी का एक गाना 'बदली बदली लागे' 6 साल से रिलीज हुआ था. इस गाने को लोगों ने इतना पसंद किया है कि अब तक 339 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. बता दें कि सपना चौधरी के कई गाने यूट्यूब पर 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुके हैं. तेरी आख्या का यो काजल' से लेकर 'सॉलिड बॉडी' जैसे ट्रैक पार्टी और शादी समारोह की शान बन चुके हैं. इसी कड़ी में सपना का एक और गाना पिछले 6 साल से यूट्यूब पर छाया हुआ है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा की ये छोटी सी छोरी आज है बॉलीवुड की सुपर हॉट हीरोइन, पहचानते हैं क्या आप?