ETV Bharat / state

Sapna Choudhary Most Hit Song: सपना चौधरी के इस गाने ने बरपाया कहर, आज तक इतना हिट नहीं हुआ कोई हरियाणवी गाना - हरियाणवी गायिका रेणुका पंवार

हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की धाकड़ डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज भी सब पर भारी हैं. सपना के गाने यूट्यूब पर रिकॉर्ड तोड़ हिट हो रहे हैं. करीब दो साल पहले रिलीज हुए उनके एक गाने ने यूट्यूब पर व्यू के मामले में अब तक के सभी गानों को पीछे छोड़ दिया है.

Sapna Choudhary Most Hit Song
Sapna Choudhary Chatak Matak song
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 7:36 PM IST

चंडीगढ़: सपना चौधरी आज हरियाणा समेत पूरे देश में अपनी पहचान रखती हैं. सपना की शोहरत बुलंदियों पर है. अभी तक सपना चौधरी ने एक से बढ़कर एक पॉपुलर गाने दिये हैं. उनके कुछ गाने तो पिछले कई साल से लगातार हिट गानों की टॉप लिस्ट में बने हुए हैं. गानों के साथ-साथ सपना चौधरी के स्टेड शो भी बेहद पॉपुरल हैं. तेरी आंख्या का यो काजल हो या फिर बंदूक चलेगी. उनका एक गाना पिछले दो साल से अभी तक पहली पसंद बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने 'हद कर दी पार', 13 दिन पहले रिलीज हुए इस नये गाने ने मचाया धमाल, आपने देखा?

सपना चौधरी के गाने चटक मटक Chatak Matak ने यूट्यूब पर व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 994 मिलियन लोग देख चुके हैं. आज तक इतनी पॉपुलरिटी किसी हरियाणवी गाने को शायद ही मिली हो. चटक मटक गाने को रेणुका पंवार ने गाया है. गाने में सपना चौधरी प्रमुख भूमिका मे हैं. गीत लिखे हैं बिट्टू सोरखी ने.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टेज कलाकार के रूप में की थी, जो मुख्य रूप से हरियाणवी रागिनी (लोक संगीत और नृत्य का एक पारंपरिक रूप) में अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं. उसके बाद उन्होंने अपनी मनमोहक अदा और जबरदस्त डांस से खूब प्रसिद्धि बटोरी और हरियाणवी संगीत और म्यूजिक इंडस्ट्री में सपना एक सनसनी बन गईं.

ये भी पढ़ें- यहां सपना चौधरी के ठुमकों से नहीं गोलियों से मच गया हंगामा, आखिर क्यों?

सपना चौधरी को उस समय देशभर में पॉपुरल हो गईं जब 2017 में वो बिग बॉस सीजन- 11 हिस्सा लिया. बिग बॉस में उन्हें खूब पसंद किया गया और उनकी लोकप्रियता बढ़ गई. अपने स्टेज प्रदर्शन के अलावा, सपना चौधरी ने कई हिट गाने दिये हैं, जिनमें 'तेरी आख्या का यो काजल, हट जा ताऊ, सॉलिड बॉडी, घूंघट, बंदूक चलेगी, जैसे गाने शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ये अवतार आपने नहीं देखा होगा, नई अदा से सोशल मीडिया पर लगा रही हैं 'आग'

चंडीगढ़: सपना चौधरी आज हरियाणा समेत पूरे देश में अपनी पहचान रखती हैं. सपना की शोहरत बुलंदियों पर है. अभी तक सपना चौधरी ने एक से बढ़कर एक पॉपुलर गाने दिये हैं. उनके कुछ गाने तो पिछले कई साल से लगातार हिट गानों की टॉप लिस्ट में बने हुए हैं. गानों के साथ-साथ सपना चौधरी के स्टेड शो भी बेहद पॉपुरल हैं. तेरी आंख्या का यो काजल हो या फिर बंदूक चलेगी. उनका एक गाना पिछले दो साल से अभी तक पहली पसंद बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी ने 'हद कर दी पार', 13 दिन पहले रिलीज हुए इस नये गाने ने मचाया धमाल, आपने देखा?

सपना चौधरी के गाने चटक मटक Chatak Matak ने यूट्यूब पर व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 994 मिलियन लोग देख चुके हैं. आज तक इतनी पॉपुलरिटी किसी हरियाणवी गाने को शायद ही मिली हो. चटक मटक गाने को रेणुका पंवार ने गाया है. गाने में सपना चौधरी प्रमुख भूमिका मे हैं. गीत लिखे हैं बिट्टू सोरखी ने.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टेज कलाकार के रूप में की थी, जो मुख्य रूप से हरियाणवी रागिनी (लोक संगीत और नृत्य का एक पारंपरिक रूप) में अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं. उसके बाद उन्होंने अपनी मनमोहक अदा और जबरदस्त डांस से खूब प्रसिद्धि बटोरी और हरियाणवी संगीत और म्यूजिक इंडस्ट्री में सपना एक सनसनी बन गईं.

ये भी पढ़ें- यहां सपना चौधरी के ठुमकों से नहीं गोलियों से मच गया हंगामा, आखिर क्यों?

सपना चौधरी को उस समय देशभर में पॉपुरल हो गईं जब 2017 में वो बिग बॉस सीजन- 11 हिस्सा लिया. बिग बॉस में उन्हें खूब पसंद किया गया और उनकी लोकप्रियता बढ़ गई. अपने स्टेज प्रदर्शन के अलावा, सपना चौधरी ने कई हिट गाने दिये हैं, जिनमें 'तेरी आख्या का यो काजल, हट जा ताऊ, सॉलिड बॉडी, घूंघट, बंदूक चलेगी, जैसे गाने शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- सपना चौधरी का ये अवतार आपने नहीं देखा होगा, नई अदा से सोशल मीडिया पर लगा रही हैं 'आग'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.